धनबाद: झारखंड में मैट्रिक और इंटर की कदाचार मुक्त परीक्षा कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. जिले में 11 फरवरी से मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो रही है, जो 3 मार्च तक चलेगी. मैट्रिक के 104 सेंटरों में 28 हजार 369 और इंटर के 89 सेंटरों पर 26 हजार 235 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे.
परीक्षा से जुड़े जरूरी निर्देश को लेकर सभी सेंटर हेड के साथ सोमवार को न्यू टाउन हॉल में बैठक बुलाई गई. सभी सेंटरों पर सीसीटीवी कैमरा पूरी तरह से फंक्शनल है या नहीं डीसी ने सभी सेंटर हेड को सुनिश्चित कर लेने का निर्देश दिया है. बैठक में उपायुक्त माधवी मिश्रा ने सभी सेंटर हेड को सुचारू रूप से परीक्षा के लिए कई निर्देश दिए हैं. साथ ही सेंटर पर पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित रखने के भी निर्देश दिए हैं.
डीसी की तरफ से पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट और स्टेटिक मजिस्ट्रेट को यह निर्देश दिया गया है कि समय पर प्रश्न पत्रों को सेंटर तक पहुंचाये. उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिए हैं कि कोई भी कर्मी अनावश्यक छुट्टी के लिए आवेदन नहीं करे. उन्होंने बताया कि इसके लिए नोडल पदाधिकारी बनाए गए हैं. जिन्हें भी छुट्टी चाहिए होगी वे नोडल पदाधिकारी से मिलेंगे और फिर विचार किया जायेगा. आवश्यक लगेगा तभी छुट्टी मंजूर की जाएगी. केवल आवेदन देकर कोई भी छुट्टी पर नहीं जा सकेंगे.
वहीं एसएसपी एचपी जनार्दनन ने पुलिस पदाधिकारियों को ब्रीफ करते हुए कहा कि परीक्षा केंद्र पर आधे घंटे पहले सभी को पहुंचने की जरूरत है. उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें- मैट्रिक-इंटर परीक्षा को लेकर कई कोचिंग संस्थानों में छापेमारी, निषेधाज्ञा लागू
देवघर में करीब 34 हजार परीक्षार्थी देंगे मैट्रिक और इंटर की परीक्षा, विभाग ने पूरी की तैयारी