आईआईटी आईएसएम सृजन 2025: सिंगर सलीम सुलेमान के गीतों पर थिरके छात्र - IIT ISM SRIJAN 2025
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Feb 3, 2025, 1:13 PM IST
धनबादः आईआईटी आईएसएम के तीन दिवसीय कल्चर फेस्ट सृजन 2025 का समापन रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ. बॉलीवुड सिंगर, म्यूजिक डायरेक्टर सलीम सुलेमान ने आईएसएम के सृजन 2025 समापन समारोह में अपने गीतों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. सलीम सुलेमान ने चक दे इंडिया, शुक्रन अल्लाह, मौला मेरे लेले मेरी जान जैसे गीत गाये. आईआईटियन इन हिंदी फिल्मी गानों पर जमकर झूमे. हजारों स्टूडेंट्स इन हिट गानों पर देर रात तक मस्ती करते और झूमते रहे. सलीम सुलेमान ने पचास से अधिक गाने गाकर यहां मौजूद दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. रविवार को कैंपस में छह इवेंट्स हुए जिसमें देर शाम परिणाम की घोषणा की गई. प्रिंसेस कैंपस के खिताब का छात्रों को बेसब्री से इंतजार था. राज प्रिया कैंपस प्रिंसेस का खिताब पाने में सफल रहीं. निकिता फर्स्ट रनर अप रहीं जबकि तुलसी वर्मा सेकंड रनर अप रहीं. इसी के साथ आईआईटी आईएसएम में चल रहे तीन दिवसीय सृजन और दो दिवसीय बसंत उत्सव का समापन हो गया. शताब्दी सम्मान संकल्प चैंपियंस बसंत 2025 के तहत हाल के एलुमिनी जिन्होंने प्रतिष्ठित पद हासिल किए हैं वे आगामी शताब्दी उत्सव के लिए अपने एक महीने का वेतन दान करेंगे. इसी के साथ ही शताब्दी लाइफ टाइम कार्ड की शुरुआत की गई है.