गोड्डा से पटना जाना हुआ आसान, मिली नई ट्रेन की सौगात, निशिकांत दुबे ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना - Jharkhand news

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Dec 10, 2022, 10:07 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST

गोड्डा: भारतीय रेलवे ने गोड्डा से पटना के लिए एक नयी ट्रेन की शुरुआत कर दी है (New train started from Godda to Patna). ट्रेन को गोड्डा में सांसद निशिकांत दुबे ने हरी झंडी दिखाकर पटना के लिए रवाना किया. इस ट्रेन का नाम गोड्डा राजेंद्रनगर स्पेशल ट्रेन रखा गया है. ट्रेन हर शनिवार को को सुबह 7.30 बजे खुलेगी और उसी दिन शाम को 16.30 को पटना के राजेन्द्र नगर पहुंचेगी. इस तरह गोड्डा रेलवे स्टेशन से रांची, टाटानगर, कोलकाता, दिल्ली, भागलपुर और दुमका शहर जुड़ गया है. इस मौके पर मालदा डिवीजन के डीआरएम अरुण अरोड़ा ने बताया कि लगातार खुल रही ट्रेनों से क्षेत्र का अर्थिक विकास होगा. वहीं, विधायक अमित मंडल ने कहा कि इस क्षेत्र में रेल, हवाई मार्ग, जल मार्ग और सड़क का विकास हो रहा है. इससे क्षेत्र में उन्नति आएगी. वही सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्षेत्र की विकास के लिए संकल्पित हैं. वे खुद देवघर आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि गोड्डा से पाकुड़ रेल को मंजूरी मार्च 2023 तक मिल जाएगी. इसके अलावा गोड्डा पीरपैंती रेल लाइन भी पूरा होगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.