ETV Bharat / state

क्या दलमा से पलामू की ओर बढ़ रहा है बाघ! स्पेशल टीम को किया गया है तैनात - DALMA WILDLIFE SANCTUARY

पिछले तीन महीनों से एक बाघ दो शहरों दलमा (जमशेदपुर) और पुरुलिया के बीच आवाजाही कर रहा है,जिसकी ड्रोन के द्वारा निगरानी की जा रही.

DALMA WILDLIFE SANCTUARY
दलमा से पलामू की ओर बढ़ रहा है बाघ (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 6, 2025, 2:57 PM IST

पलामू: दलमा इलाके में मौजूद बाघ पलामू की ओर बढ़ रहा है. पिछले तीन महीने से एक बाघ लगातार झारखंड के दलमा (जमशेदपुर) और पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में रह रहा है. दलमा और पुरुलिया इलाके में मौजूद बाघ मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ से आकर पलामू टाइगर रिजर्व होते हुए पश्चिम बंगाल के पुरुलिया और दलमा इलाके में चला गया है.

बाघ को ट्रैक करने के लिए पलामू टाइगर रिजर्व की एक विशेषज्ञ टीम दलमा इलाके में कैंप कर रही है. इस टीम में डॉक्टर और पीटीआर के अधिकारी शामिल हैं. पलामू टाइगर रिजर्व के उप निदेशक प्रजेशकांत जेना ने बताया कि डॉक्टर और अन्य विशेषज्ञों की एक टीम दलमा गई है और वहां के कर्मचारियों को प्रशिक्षण दे रही है.

दलमा के वन कर्मचारियों को ट्रैकिंग का तरीका बताया गया है और कैमरा लगाया गया है. बाघ दलमा इलाके में मौजूद है. बाघ की गतिविधि पर नजर रखने के लिए दलमा में ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.

बाघ के मूवमेंट को लेकर दलमा में ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है. यह बाघ किस इलाके में जाएगा कहना मुश्किल है. सभी इलाको में मॉनिटरिंग की जा रही है. पीटीआर से दलमा के बीच एक लंबा कॉरिडोर है. उन्होंने बताया कि पूरे कॉरिडोर में कैमरा लगाना मुश्किल है.

एमपी से बंगाल तक बाघ ने बनाया है कॉरिडोर

दलमा के इलाके में मौजूद बाघ मध्य प्रदेश के इलाके से दाखिल हुआ था. नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी में बाघों के फोटो की जांच में पाया था कि दलमा में मौजूद बाघ पलामू टाइगर रिजर्व से होते हुए दलमा और पुरूलिया तक गया है.
ये भी पढ़ें:

मध्य प्रदेश से पश्चिम बंगाल पहुंचा बाघ, डेवलेप हुआ कॉरिडोर, पलामू बना बाघों का जंक्शन

जमशेदपुर के जंगल में बाघ, वन विभाग अलर्ट, ग्रामीणों को किया जा रहा सतर्क

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया पहुंचा पलामू का बाघ, फोटो की जांच के बाद खुलासा

पलामू: दलमा इलाके में मौजूद बाघ पलामू की ओर बढ़ रहा है. पिछले तीन महीने से एक बाघ लगातार झारखंड के दलमा (जमशेदपुर) और पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में रह रहा है. दलमा और पुरुलिया इलाके में मौजूद बाघ मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ से आकर पलामू टाइगर रिजर्व होते हुए पश्चिम बंगाल के पुरुलिया और दलमा इलाके में चला गया है.

बाघ को ट्रैक करने के लिए पलामू टाइगर रिजर्व की एक विशेषज्ञ टीम दलमा इलाके में कैंप कर रही है. इस टीम में डॉक्टर और पीटीआर के अधिकारी शामिल हैं. पलामू टाइगर रिजर्व के उप निदेशक प्रजेशकांत जेना ने बताया कि डॉक्टर और अन्य विशेषज्ञों की एक टीम दलमा गई है और वहां के कर्मचारियों को प्रशिक्षण दे रही है.

दलमा के वन कर्मचारियों को ट्रैकिंग का तरीका बताया गया है और कैमरा लगाया गया है. बाघ दलमा इलाके में मौजूद है. बाघ की गतिविधि पर नजर रखने के लिए दलमा में ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.

बाघ के मूवमेंट को लेकर दलमा में ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है. यह बाघ किस इलाके में जाएगा कहना मुश्किल है. सभी इलाको में मॉनिटरिंग की जा रही है. पीटीआर से दलमा के बीच एक लंबा कॉरिडोर है. उन्होंने बताया कि पूरे कॉरिडोर में कैमरा लगाना मुश्किल है.

एमपी से बंगाल तक बाघ ने बनाया है कॉरिडोर

दलमा के इलाके में मौजूद बाघ मध्य प्रदेश के इलाके से दाखिल हुआ था. नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी में बाघों के फोटो की जांच में पाया था कि दलमा में मौजूद बाघ पलामू टाइगर रिजर्व से होते हुए दलमा और पुरूलिया तक गया है.
ये भी पढ़ें:

मध्य प्रदेश से पश्चिम बंगाल पहुंचा बाघ, डेवलेप हुआ कॉरिडोर, पलामू बना बाघों का जंक्शन

जमशेदपुर के जंगल में बाघ, वन विभाग अलर्ट, ग्रामीणों को किया जा रहा सतर्क

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया पहुंचा पलामू का बाघ, फोटो की जांच के बाद खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.