Dumri By-Election Result: बेबी की जीत पर पुत्र अखिलेश ने कहा- जनता दो कदम बढ़ी है, हम चार कदम चलकर काम करेंगे - डुमरी में जेएमएम प्रत्याशी की जीत
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 8, 2023, 3:52 PM IST
गिरिडीह: डुमरी विधानसभा सीट पर लगातार पांचवी बार झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कब्जा जमा लिया है. इस बार भी यह जीत चार बार के विजेता जगरनाथ महतो के नाम रही. इस बार दिवंगत जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी ने जीत दर्ज की है. बेबी ने एनडीए प्रत्याशी यशोदा को हराया है. इस जीत के बाद दिवंगत जगरनाथ महतो और बेबी देवी के पुत्र अखिलेश महतो से ईटीवी भारत के संवाददाता अमरनाथ सिन्हा ने बात की. अखिलेश ने कहा कि यह जीत जनता की जीत है. उनके पिता द्वारा किए गए कार्यों पर जनता ने मुहर लगा दी है. कहा कि जनता इस बार दो कदम बढ़ी है. हम चार कदम बढ़कर काम करेंगे. कहा कि डुमरी का विकास रुकेगा नहीं.