देवघर: जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार नए प्रयास कर रहे हैं. देवघर जिला प्रशासन के द्वारा जिले के पुराने सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक का आधुनिकरण कर उसके जीर्णोधार करने का निर्णय लिया है. इस मौके पर जिला उपायुक्त विशाल सागर के द्वारा देवघर के पुराने सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक को अपग्रेड करने, साथ ही नए उपकरण मुहैया कराने का निर्देश दिया है.
उपायुक्त विशाल सागर से निर्देश मिलने के बाद सिविल सर्जन डॉक्टर युगल किशोर प्रसाद ने बताया कि डोनर काउच, ब्लड स्टोरेज फ्रिज, डोमेस्टिक फ्रिज, ईएलआईएसए मशीन, बाइनोक्युलर माइक्रोस्कोप, व्यू बॉस, वर्टिकल आटोक्लेव, इलेक्ट्रॉनिक वेट बैलेंस, ब्लड बैंक शेकर, वाटर कूलर, जेनसेट 30 केवीए, इनवर्टर, बैटरी, इनक्यूबेटर, पेशेंट बेड, सिविल वर्क, इलेक्ट्रिक वायरिंग सहित सभी इंतजाम करने का निर्देश दे दिया गया है. इसके अलावा आम जनों की सुविधा के लिए टीवी लाउंज, वेटिंग एरिया, रिसेप्शन, मरीजों के बैठने के लिए जगह सहित अन्य सुविधा बहाल करने का निर्देश जारी किया गया है.
उपायुक्त ने ब्लड बैंक को आधुनिकरण करने के लिए डीपीआर तैयार करने का आदेश दिया है. इसके अलावा फ्लोर प्लान भी बनाकर तैयार कर लिया गया है. जिला उपायुक्त ने स्वास्थ्य कर्मचारियों से सुझाव लेने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा सुविधा उपलब्ध हो सकें. इसी के साथ उपायुक्त विशाल सागर ने मधुपुर अनुमंडल अंतर्गत अनुमंडल अस्पताल में बने ब्लड बैंक स्टोरेज यूनिट को भी बेहतर और मजबूत करने का निर्देश दिया है.
गौरतलब है कि देवघर में ब्लड बैंक नहीं रहने की वजह से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में जरूरत है कि ब्लड बैंक जल्द से जल्द बनाकर तैयार हो, ताकि मरीजों को राहत मिल सकें. उपयुक्त विशाल सागर ने अपने अनटाइड फंड से कुल 45 लाख धनराशि प्रदान की है ताकि ब्लड बैंक में नए इक्विपमेंट उपलब्ध कराई जा सकें.
ये भी पढ़ें- HMPV को लेकर कोडरमा स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, संक्रमण के खतरे को देखते हुए सिविल सर्जन ने दी यह सलाह
डुमरी विधायक जयराम महतो ने एसएनएमएमसीएच का किया निरीक्षण, लचर व्यवस्था पर जताई नाराजगी