ETV Bharat / state

धनबाद झड़प मामले में पुलिस की दबिशः झामुमो नेता के घर छापा, सर्च में मिले दो जिंदा बम और हथियार - DHANBAD VIOLENT CLASH

धनबाद में झड़प और बमबाजी को लेकर पुलिस ने जेएमएम नेता के घर छापा मारा. इस मामले में एक महिला को शिकंजे में लिया गया.

Police raided JMM leader house in connection with clash and bombing in Dhanbad
धनबाद झड़प मामले में पुलिस की कार्रवाई (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 12, 2025, 6:01 PM IST

Updated : Jan 12, 2025, 6:12 PM IST

धनबादः कोयलांचल के हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी में दो पक्षों में हुए हिंसक झड़प को लेकर पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. इस झड़प में बाघमारा एसडीपीओ घायल हो गए और अस्पताल में इलाजरत हैं. वहीं घटना का मुख्य आरोपी जेएमएम नेता कारू यादव को माना जा रहा है. पुलिस जेएमएम नेता की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है. लेकिन कारू यादव पुलिस की पकड़ से बाहर है.

रविवार को जेएमएम नेता के आशाकोठी आवास पर पुलिस ने छापेमारी कर सर्च अभियान चलाया. जहां से पुलिस को एक घर से दो जिंदा बम, पिस्टल रखने वाला कवर, तेज धारदार हथियार मिला है. पुलिस ने हथियार जब्त कर मौके से एक महिला को हिरासत में लिया है. वहीं जेएमएम नेता के घर से कुछ दूरी पर जमा किये अवैध कोयला (90 टन) को भी जब्त कर लिया गया है. वहीं बोकारो से भी एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

जानकारी देते ग्रामीण एसपी (ETV Bharat)

इस मामले की जांच को लेकर ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने कहा कि हिंसक झड़प, फायरिंग और बमबाजी की घटना को लेकर अब तक 7 मामले दर्ज किये गये हैं. जिसमें 100 से अधिक नामजद अभियुक्त हैं. बम बरामदगी और अवैध कोयला जब्ती मामले में दो मामले दर्ज किये गये हैं. जिसमें कारू यादव उनके पुत्र विनोद यादव सहित अन्य को भी आरोपी बनाया गया है.

इसके अलावा ग्रामीण एसपी ने बताया कि गिरिडीह सांसद सीपी चौधरी और बीसीसीएल जीएम केसी साहा का नाम भी एफआईआर में है. इस घटना में उनलोगों की संलिप्तता है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है. बम रखने के मामले में आशा देवी और संदीप पासवान को गिरफ्तार किया गया है. आपराधिक लोगों को अपने यहां शरण देने वाले लोगों से भी पुलिस पूछताछ करेगी.

इसे भी पढ़ें- धनबाद हिंसक झड़प: जेएमएम नेता की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस पहुंची आशाकोठी, महिलाओं ने लगाया मारपीट का आरोप - BAGHMARA VIOLENT CLASH

इसे भी पढ़ें- पुलिस पर हमले के किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा, धनबाद में जगुआर की तैनाती - STONE PELTING ON POLICE

इसे भी पढ़ें- धनबाद में बमबाजी और फायरिंग, रैयतों और कंपनी समर्थकों के बीच हिंसक झड़प - FIRING AND BOMBING

धनबादः कोयलांचल के हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी में दो पक्षों में हुए हिंसक झड़प को लेकर पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. इस झड़प में बाघमारा एसडीपीओ घायल हो गए और अस्पताल में इलाजरत हैं. वहीं घटना का मुख्य आरोपी जेएमएम नेता कारू यादव को माना जा रहा है. पुलिस जेएमएम नेता की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है. लेकिन कारू यादव पुलिस की पकड़ से बाहर है.

रविवार को जेएमएम नेता के आशाकोठी आवास पर पुलिस ने छापेमारी कर सर्च अभियान चलाया. जहां से पुलिस को एक घर से दो जिंदा बम, पिस्टल रखने वाला कवर, तेज धारदार हथियार मिला है. पुलिस ने हथियार जब्त कर मौके से एक महिला को हिरासत में लिया है. वहीं जेएमएम नेता के घर से कुछ दूरी पर जमा किये अवैध कोयला (90 टन) को भी जब्त कर लिया गया है. वहीं बोकारो से भी एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

जानकारी देते ग्रामीण एसपी (ETV Bharat)

इस मामले की जांच को लेकर ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने कहा कि हिंसक झड़प, फायरिंग और बमबाजी की घटना को लेकर अब तक 7 मामले दर्ज किये गये हैं. जिसमें 100 से अधिक नामजद अभियुक्त हैं. बम बरामदगी और अवैध कोयला जब्ती मामले में दो मामले दर्ज किये गये हैं. जिसमें कारू यादव उनके पुत्र विनोद यादव सहित अन्य को भी आरोपी बनाया गया है.

इसके अलावा ग्रामीण एसपी ने बताया कि गिरिडीह सांसद सीपी चौधरी और बीसीसीएल जीएम केसी साहा का नाम भी एफआईआर में है. इस घटना में उनलोगों की संलिप्तता है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है. बम रखने के मामले में आशा देवी और संदीप पासवान को गिरफ्तार किया गया है. आपराधिक लोगों को अपने यहां शरण देने वाले लोगों से भी पुलिस पूछताछ करेगी.

इसे भी पढ़ें- धनबाद हिंसक झड़प: जेएमएम नेता की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस पहुंची आशाकोठी, महिलाओं ने लगाया मारपीट का आरोप - BAGHMARA VIOLENT CLASH

इसे भी पढ़ें- पुलिस पर हमले के किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा, धनबाद में जगुआर की तैनाती - STONE PELTING ON POLICE

इसे भी पढ़ें- धनबाद में बमबाजी और फायरिंग, रैयतों और कंपनी समर्थकों के बीच हिंसक झड़प - FIRING AND BOMBING

Last Updated : Jan 12, 2025, 6:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.