रांची: राजधानी रांची में चलती ट्रेन में एक महिला यात्री ने बच्चे को जन्म दिया. महिला यात्री अपने पति पंकज कुमार के साथ ट्रेन संख्या 13426 सूरत मालदा टाउन एक्सप्रेस में उधना सूरत से रांची के लिए यात्रा कर रही थी.
मंगलवार को राउरकेला स्टेशन के बाद महिला यात्री को प्रसव पीड़ा हुई और उन्होंने इसके बारे में सहायता के लिए रेलवे से सहयोग मांगा. रांची रेल मंडल को जानकारी मिलने के बाद गोविंदपुर रोड स्टेशन पर महिला यात्री को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई. इसके साथ ही इस ट्रेन के लिए एक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया ताकि यह ट्रेन हटिया स्टेशन से पहले ना रुके.
अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर मनीष वर्मा एवं उनकी टीम के द्वारा हटिया स्टेशन पर महिला यात्री को प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया गया और फिर बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए महिला यात्री और उनके नवजात बच्चे को हटिया अस्पताल लाया गया. यहां उन्हें प्राथमिक उपचार एवं आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई है. डॉ मनीष वर्मा ने बताया कि मां और बच्ची दोनों सुरक्षित एवं स्वस्थ हैं.
यात्रियों ने रेलवे के कार्यों की सराहना की
इस ट्रेन में सफर कर रहे अन्य यात्रियों ने रेलवे के द्वारा की गई त्वरित पहल की सराहना की है. एक यात्री के अनुसार जैसे ही इस महिला ने प्रसव पीड़ा के बारे में अपने पति को जानकारी दी और और यात्रियों को इसकी सूचना मिली तो सभी लोग सहायता के लिए आगे बढ़े तत्पश्चात रेल प्रबंधन को इसकी सूचना दी गई. रेल प्रबंधन ने भी सूचना पाते ही इसे काफी गंभीरता से लिया.
हालांकि हटिया स्टेशन पहुंचने से पहले बच्चे का जन्म हो चुका था, लेकिन चिकित्सकों की देखरेख की वजह से तुरंत मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई गई और जच्चा बच्चा को बचा लिया गया. इधर दक्षिण पूर्व रेलवे ने इस संबंध में विज्ञप्ति जारी कर महिला यात्री को समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने एवं जच्चा बच्चा दोनों के स्वस्थ होने का दावा किया है.
ये भी पढ़ें:
झारखंड में चलेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, जानिए रेल बजट में क्या रहा खास