दुमका: जामा थाना क्षेत्र के नयाडीह गांव में घरेलू विवाद में पति और पत्नी दोनों ने एक साथ आत्महत्या की कोशिश की. महिला की मौत हो गई, जबकि पति का इलाज फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है.
काम कर वापस लौटे थे दोनों
दरअसल 28 वर्षीय अमृत पुजहर और उसकी पत्नी 25 वर्षीय आलामुनी कुमारी जामा थाना क्षेत्र के नवाडीह गांव के बगल में स्थित एक ईंट भट्ठे में काम करते थे. शाम में जब वे काम कर लौटे तो किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे को आत्महत्या की धमकी दे डाली और फिर आत्महत्या की कोशिश की, इस दौरान दोनों की हालत नाजुक हो गई.
छटपटाते हुए महिला घर से निकली और कर पास के जंगल की ओर दौड़ गई लेकिन पति घर पर ही रुक गया और अचेत हो गया. इधर जंगल में महिला की छटपटाते हुए जान चली गई, जबकि पति अमृत पुजहर को अचेतावस्था में अगल-बगल के लोगों ने पीजेएमसीएच में भर्ती कराया. जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया.
इधर मृतक आलामुनी कुमारी के शव को स्थानीय लोगों ने जंगल मे देखा और जामा थाना की पुलिस को सूचित किया. पुलिस मौके पर पहुंचकर महिला के शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए दुमका पीजेएमसीएच भेज दिया. जानकारी के अनुसार आलामुनी की शादी कुछ साल पहले ही नयाडीह गांव के अमृत पुजहर के साथ हुई थी. दोनों की एक पुत्री भी है.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
इस पूरे मामले पर जामा के थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि घरेलू विवाद में यह घटना घटी है. घटना की जानकारी पाकर मृतका के मायके वाले भी मौके पर पहुंचे हैं. यूडी केस दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें:
हजारीबाग में कुंआ में डूबने से 5 लोगों की मौत, पति-पत्नी के बीच विवाद के कारण हुआ हादसा
सरायकेला में एक कमरे में पड़ा मिला दंपती का शव, पति द्वारा पत्नी की हत्या की जतायी जा रही आशंका