Gumla Bear Rescue: पालकोट वन विभाग और ग्रामीणों ने बचाई बेजुबान की जान, कुएं में गिरे जंगली भालू का रेस्क्यू - Gumla Wild Bear well fallen Video
🎬 Watch Now: Feature Video
गुमला: पालकोट वाइल्ड लाइफ एरिया के तपकरा जंगल समीप कुएं में जंगली भालू गुरुवार को गिर गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग पालकोट को दी. जानकारी मिलने के बाद वनपाल कृष्णा कुमार के नेतृत्व में वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद भालू को सुरक्षित कुएं से निकल लिया गया. सीढ़ी के सहारे भालू को कुएं से रेस्क्यू किया गया. वन विभाग व ग्रामीणों ने सीढ़ी कुएं में डाली फिर भालू सीढ़ी के सहारे निकलने में कामयाब हुआ. कुएं से बाहर निकलते ही भालू जंगल की ओर तेजी से भाग. यह इलाका आश्रयनी वन क्षेत्र में आता है. यहां के जंगलों में काफी संख्या में जंगली भालू रहते हैं. अक्सर भटक कर गांव की ओर आ जाते हैं. रेस्क्यू टीम में बीओ कृष्णा महतो, एसबीओ संदीप कुमार, राधेश्याम साहू, प्रभात प्रजापति, मनोज लोहरा, ईडीसी अध्यक्ष सुरेश महतो, क्यूआरटी दीपक सिंह, अमृत केरकेट्टा, तारक ठाकुर, किस्तो करमकार, कमल ठाकुर, मुकेश बैठा, अमित लोहरा मौजूद थे.