जमशेदपुर में दिशोम सोहराय पर्व पर पशुओं के साथ खतरनाक खेल, आदिवासी समाज करते हैं पुरानी परंपरा का निर्वहन - झारखंड न्यूज

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 27, 2023, 6:18 PM IST

Game with animals on Dishom Sohrai festival. जमशेदपुर के करनडीह स्थित जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम में आदिवासी समाज के लोगों द्वारा दिशोम सोहराय पर्व पर पशुओं की पूजा कर किसान ढोल नगाड़े के साथ नाचते गाते और उनके साथ खेलते हैं. शहर में आदिवासी यूथ क्लब द्वारा सोहराय पर्व मनाया गया. आयोजक ईश्वर सोरेन ने बताया कि सोहराय के अंतिम दिन मैदान के बीच में जगह जगह किसान खेती में साथ देने वाले गाय बैल को खूंटे से बांध देते हैं. इससे पहले घर में पशुओं को फूल माला पहना कर उन्हें सजाया जाता है और उनकी पूजा की जाती है. इसके बाद मैदान में बांधे गये मवेशियों को ग्रामीण महिलायें पशुओं की पूजा कर उन्हें प्रणाम करती हैं. जिसके बाद ढोल नगाड़ों के साथ पशु और किसान के बीच खेल खेला जाता है. किसान के हाथ में चमड़े का एक बड़ा टुकड़ा होता है, जिसे वो बार बार मवेशी के आगे लहराता है और वो आक्रामक भी हो जाता है. इसके बाद भी किसान उनके साथ वही खेल बार-बार दोहराते हैं. पशुओं के साथ खेल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले पशु को पुरस्कृत किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.