गुमलाः बिशुनपुर थाना पुलिस ने लापता युवती मामले का खुलासा किया है. युवती की हत्या कर दी गई थी. युवती को बिहार के डेहरी में गला दबाकर मार डाला गया था. युवती की हत्या का आरोप उसके प्रेमी सोनू कुमार पर लगा था. आरोपी सोनू घाघरा का निवासी है. मामले में बिशुनपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बिहार पुलिस को सौंप दिया है.
प्रेम संबंध और शादी का दबाव
इस संबंध में बिशुनपुर थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि युवती और सोनू के बीच लगभग दो वर्षों से प्रेम संबंध था. युवती सोनू पर शादी का दबाव बना रही थी. इस बात की जानकारी पूर्व में युवती ने गुमला महिला थाना और बिशुनपुर थाना पुलिस को दी थी. सोनू ने युवती से मार्च में शादी करने का वादा किया था, लेकिन युवती के बार-बार सोनू पर दबाव बना रही थी.
महाकुंभ यात्रा के दौरान कर दी हत्या
थाना प्रभारी ने बताया कि 5 फरवरी को युवती को लेकर सोनू बाइक से प्रयागराज महाकुंभ के लिए निकला था. इस क्रम में जब वे बिहार के डेहरी पहुंचे तो युवती ने शौच जाने की इच्छा जताई और झाड़ियों की ओर गई. इसी बीच पीछे से सोनू ने पहुंचकर युवती के दुपट्टे से ही उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. साथ ही चाकू से गर्दन पर कई वार किए. इसके बाद सोनू अकेला ही प्रयागराज महाकुंभ पहुंचा और स्नान करने के बाद घर लौट आया.
गुमशुदगी की रिपोर्ट और गिरफ्तारी
युवती के अचानक गायब हो जाने के बाद उसकी मां ने बिशुनपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने सोनू को पूछताछ के लिए थाना बुलाया. पूछताछ के क्रम में सोनू ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. इसके बाद बिहार पुलिस बिशुनपुर थाना पहुंची और सोनू को अपने साथ ले गई.
कैसे हुई प्रेम की शुरुआत
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोनू एक कंपनी में कुरियर ब्वॉय का काम करता था. अप्रैल 2023 में युवती ने ऑनलाइन पार्सल मंगवाया था. जिसकी डिलवरी देने सोनू गया था. इसी क्रम में युवती की उससे मुलाकात हुई थी. इसके बाद दोनों में फोन पर बातचीत शुरू हुई और धीरे-धीरे बातचीत प्रेम में तब्दील हो गई.
लेकिन युवती सोनू पर शादी का दबाव बनाने लगी. साथ ही शादी नहीं करने पर उसने सोनू के पिता और जीजा को केस में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी थी. जिससे तंग आकर सोनू ने युवती की हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें-
Crime News Godda: नाबालिग लड़की हत्याकांड का खुलासा, प्रेमी ने किया प्रेमिका का कत्ल - झारखंड न्यूज
डायन बिसाही के आरोप में मां-बेटी की हत्या, पुलिस के शिकंजे में आरोपी - MURDER IN WITCHCRAFT