अद्भुत संयोग लेकर आया है इस बार का सावन, देवघर में बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए उमड़ने लगी भीड़ - भगवान शिव
🎬 Watch Now: Feature Video
देवघरः आज से सावन का महीना शुरू गया है. सावन का महीना शिवभक्तों के लिए बेहद खास होता है. सभी शिवालयों में भक्तों की काफी भीड़ होती है. लोग भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं. झारखंड के देवघर में तो अलग ही नजारा होता है. हर तरफ लोग भोले की भक्ति में लीन दिखते हैं. भोेलेनाथ के जयकारे से पूरा वातावरण गुंजायमान रहता है. देवघर में द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक स्थित है. बाबाधाम में दूर-दूर से लोग सावन के महीने में जल चढाने आते हैं. वैसे तो सालभर लोग देवघर मंदिर में आते हैं, लेकिन सावन के महीने का नजारा कुछ अलग ही रहता है. सावन महीने में भक्तों की भीड़ काफी बढ़ जाती है. देश के अलग-अलग राज्यों के अलावा विदेश से भी लोग यहां पूजा करने आते हैं. इस बार का सावन तो बेहद ही खास है, मलमास की वजह से इस बार लगभग दो महीने का सावन होगा. जिसे लेकर भक्त काफी उत्साहित हैं.