पुलिस बन लोगों पर झाड़ते थे रौब, करते थे वसूली, असली पुलिस ने ऐसे दबोचा - झारखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
धनबाद में पुलिस के नाम पर लोगों से वसूली करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से नकली पिस्तौल के अलावा पुलिस की वर्दी और नकली आईकार्ड बरामद किया गया है. जानकारी के अनुसार, बलियापुर थाना क्षेत्र के कर्माटांड मोड़ में दो युवक रात के अंधेरे में लोगों से वसूली कर रहे थे. दूधिया गांव के रहनेवाले सिंटू मंडल उस रास्ते से गुजर रहे थे. वह कोलाकुसमा से एक शादी समारोह से लौट रहे थे. इसी दौरान दोनों युवकों ने उन्हें कर्माटांड मोड़ के पास पकड़ लिया. इसके बाद उन्हे रात में घूमने की बात कहकर धमकाने लगे. पुलिस की वर्दी पहने दोनों युवकों ने सिंटू से पैसे की मांग की. इस दौरान सिंटू ने फोन पर मामले की सूचना अपने भाई को दी. सिंटू सिंह के भाई ने बलियापुर थाना पुलिस को फोन लगाया तब पुलिस को शक हुआ कि पुलिस के नाम पर ठगी की जा रही है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को पूछताछ के लिए थाने ले आई. पूछताछ में संतोषजनक जबाव नहीं देने पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.