ETV Bharat / state

नगर परिषद का अजीब कारनामा, अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों से वसूला जुर्माना, फिर दुकानें लगे रहने की दे दी लिखित अनुमति - JHUMRI TILAIYA MUNICIPAL COUNCIL

कोडरमा में अजीब कारनामा सामने आया है. जहां अतिक्रमण कर बनाए गए दुकानों से जुर्माना लिया गया फिर दुकानें लगे रहने की अनुमति दे दी.

Jhumri Tilaiya Municipal Council
झुमरी तिलैया नगर परिषद कार्यालय (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 13, 2025, 10:08 PM IST

कोडरमा: जिले के झुमरी तिलैया नगर परिषद का एक अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है. जहां अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों से पहले तो जुर्माना वसूला गया, बाद में दुकानें लगे रहने की लिखित अनुमति भी दे दी गई. अब इसे लेकर सवाल उठ रहे हैं.

दरअसल, इन दिनों झुमरी तिलैया बाजार में सड़क किनारे अतिक्रमण कर तिलकुट की कई अस्थायी दुकानें लगा दी गई हैं, जिससे शहर में यातायात व्यवस्था बदहाल है. ऐसे में नगर परिषद सड़क किनारे अतिक्रमण कर लगाए गए अस्थायी दुकानों पर जुर्माना लगा रही है, लेकिन जुर्माने के साथ ही इन दुकानों को दुकान लगाने की अनुमति भी दे दी गई है.

नगर परिषद का अजीब कारनामा (Etv Bharat)

नगर परिषद ने जुर्माने की रसीद पर दुकान लगाने का वैलिडिटी डेट भी लिख दिया है. नगर परिषद को जुर्माने के साथ ही अतिक्रमण कर बनाए गए इन अस्थायी दुकानों को हटाना था, ताकि शहर में जाम न लगे और यातायात व्यवस्था सुचारू रहे. लेकिन नगर परिषद झुमरी तिलैया ने इन दुकानों से जुर्माने की राशि काटकर इन दुकानों को खुले रहने की अनुमति दे दी है.

इस संबंध में जब नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विनीत गुप्ता से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने नगर परिषद के कर्मचारियों को सड़क किनारे अतिक्रमण कर बनी दुकानों पर जुर्माना लगाने तथा दुकानों को सड़क किनारे से हटाने का आदेश दिया था, लेकिन जुर्माने के साथ इन दुकानों के वहां होने की लिखित वैलिडिटी वाली रसीद कैसे दी गई, यह जांच का विषय है.

वहीं इस संबंध में जब नगर परिषद के सिटी मैनेजर रणधीर बर्मा से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि जुर्माना लगाने वाले कर्मचारियों से गलती हुई है. हालांकि उन्होंने कहा कि जिस कर्मचारी ने जुर्माने की रसीद के साथ इन दुकानों के वहां लगे रहने की लिखित सूचना दी है, उसके खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा तथा कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब है कि झुमरी तिलैया नगर परिषद ने शहर में अतिक्रमण कर बनी कई दुकानों से भारी जुर्माना वसूला है. इन दुकानों को हटाने के बजाय उन्हें वहीं बने रहने की वैधता दे दी है.

यह भी पढ़ें:

कोडरमा में बिना ट्रेड लाइसेंस के कारोबार करने वाले व्यवसायियों पर गिरी गाज, नगर परिषद ने कई दुकानों को किया सील

झुमरी तिलैया नगर परिषद के सिटी मैनेजर घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, पकड़े जाने पर एसीबी की टीम के साथ की हाथापाई

अंचल की जमीन पर नगर परिषद बिना एनओसी कर रहा था बाउंड्रीवाल का निर्माण, काम रुकवा कर उपायुक्त ने कही जांच की बात

कोडरमा: जिले के झुमरी तिलैया नगर परिषद का एक अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है. जहां अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों से पहले तो जुर्माना वसूला गया, बाद में दुकानें लगे रहने की लिखित अनुमति भी दे दी गई. अब इसे लेकर सवाल उठ रहे हैं.

दरअसल, इन दिनों झुमरी तिलैया बाजार में सड़क किनारे अतिक्रमण कर तिलकुट की कई अस्थायी दुकानें लगा दी गई हैं, जिससे शहर में यातायात व्यवस्था बदहाल है. ऐसे में नगर परिषद सड़क किनारे अतिक्रमण कर लगाए गए अस्थायी दुकानों पर जुर्माना लगा रही है, लेकिन जुर्माने के साथ ही इन दुकानों को दुकान लगाने की अनुमति भी दे दी गई है.

नगर परिषद का अजीब कारनामा (Etv Bharat)

नगर परिषद ने जुर्माने की रसीद पर दुकान लगाने का वैलिडिटी डेट भी लिख दिया है. नगर परिषद को जुर्माने के साथ ही अतिक्रमण कर बनाए गए इन अस्थायी दुकानों को हटाना था, ताकि शहर में जाम न लगे और यातायात व्यवस्था सुचारू रहे. लेकिन नगर परिषद झुमरी तिलैया ने इन दुकानों से जुर्माने की राशि काटकर इन दुकानों को खुले रहने की अनुमति दे दी है.

इस संबंध में जब नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विनीत गुप्ता से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने नगर परिषद के कर्मचारियों को सड़क किनारे अतिक्रमण कर बनी दुकानों पर जुर्माना लगाने तथा दुकानों को सड़क किनारे से हटाने का आदेश दिया था, लेकिन जुर्माने के साथ इन दुकानों के वहां होने की लिखित वैलिडिटी वाली रसीद कैसे दी गई, यह जांच का विषय है.

वहीं इस संबंध में जब नगर परिषद के सिटी मैनेजर रणधीर बर्मा से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि जुर्माना लगाने वाले कर्मचारियों से गलती हुई है. हालांकि उन्होंने कहा कि जिस कर्मचारी ने जुर्माने की रसीद के साथ इन दुकानों के वहां लगे रहने की लिखित सूचना दी है, उसके खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा तथा कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब है कि झुमरी तिलैया नगर परिषद ने शहर में अतिक्रमण कर बनी कई दुकानों से भारी जुर्माना वसूला है. इन दुकानों को हटाने के बजाय उन्हें वहीं बने रहने की वैधता दे दी है.

यह भी पढ़ें:

कोडरमा में बिना ट्रेड लाइसेंस के कारोबार करने वाले व्यवसायियों पर गिरी गाज, नगर परिषद ने कई दुकानों को किया सील

झुमरी तिलैया नगर परिषद के सिटी मैनेजर घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, पकड़े जाने पर एसीबी की टीम के साथ की हाथापाई

अंचल की जमीन पर नगर परिषद बिना एनओसी कर रहा था बाउंड्रीवाल का निर्माण, काम रुकवा कर उपायुक्त ने कही जांच की बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.