पोस्ट ऑफिस में बैठा था कोबरा, युवक ने पकड़ा और बाल्टीभर पानी में डुबाकर मिजाज कर दिया ठंडा - सांप को पानी में डुबाने वाला वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
रांची: राजधानी रांची के नया सराय पोस्ट ऑफिस में मंगलवार को अचानक एक कोबरा सांप घुस आया. सांप को देखते ही पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. लोग कुर्सी से उठकर बाहर भागने लगे. कुछ लोग बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगे. थोड़ी देर के लिए ऑफिस में अफरा-तफरी मच गई. कोई स्नेक कैचर को बुलाने की बात कह रहा था तो कोई सांप को मारने की बात. इस बीच किसी ने सांप को नहीं मारने की सलाह दी. पोस्ट ऑफिस में सांप घुसते ही सभी कर्मचारी जान बचाने के लिए जल्दी से बाहर निकल आए. सांप की बात सुन आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई. काफी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ लिया गया. जब कर्मचारियों को पता चला कि दफ्तर में गेहुअन सांप घुसा था तब सभी के होश उड़ गए.लोगों के चिल्लाने की आवाज सुन सांप भी काफी आक्रामक हो गया. जब सांप को पकड़ने की कोशिश की गई तब वह बार-बार फुंफकार मारता. जान जोखिम में डालकर सांप को पकड़ा गया. इस बीच कोई एक बाल्टी पानी ले आया. एक शख्स बार-बार उस सांप का सिर बाल्टी में डुबाता और उसे बाहर निकालता. ऐसा लग रहा है जैसे वह सांप का मिजाज ठंडा कर रहा है. सांप देखने के लिए सैंकड़ों लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. बीच-बीच में युवक सांप को बाल्टी से निकालता है और उसका मुंह पकड़कर लोगों को दिखा रहा है. बाद में सांप को छोड़ दिया गया.
Last Updated : Sep 1, 2021, 2:27 PM IST