ETV Bharat / state

68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता अंतर्गत अंडर 19 एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन, झारखंड को मिले पांच पदक - NATIONAL SCHOOL GAMES

नेशनल स्कूल गेम्स के अंडर 19 एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन हो गया है. जिसमें बालक वर्ग में महाराष्ट्र के सैफ चफेकर ने बाजी मारी है.

National School Games In Jharkhand
अंडर 19 एथलेटिक्स प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 16 hours ago

रांचीः झारखंड की राजधानी रांची में चल रही 68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता अंतर्गत अंडर-19 एथलेटिक्स प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया. अंतिम दिन बुधवार को देशभर के खिलाड़ियों ने एथलेटिक्स के विभिन्न विधाओं में केरल 138 अंकों के साथ अंडर 19 एथलेटिक्स प्रतियोगिता का ओवरआल विजेता बना. वहीं केरल के बाद 123 अंक के साथ महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर और 104 अंकों के साथ तमिलनाडु प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रहा.

बालक वर्ग में बेस्ट एथलीट सैफ चफेकर

बालक वर्ग में बेस्ट एथलीट का पुरस्कार महाराष्ट्र के सैफ चफेकर को मिला. सैफ 1,134 अंकों के साथ पहले स्थान पर रहे, दूसरे स्थान पर 1,068 अंकों के साथ कर्णाटक के चिरानाथ और केरल के सरवन केसी ने 1,042 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया. इधर बालिका वर्ग में सीबीएससी की वंशिका 988 अंकों के साथ पहले स्थान पर रहीं, 968 अंकों के साथ तमिलनाडु की थिया दूसरे और 951 अंकों के साथ दिल्ली की हर्षिता गोस्वामी तीसरे स्थान पर रहीं. अंडर 19 बालक आयु वर्ग में 76 अंकों के साथ केरल प्रथम और महारष्ट्र 61 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा. अंडर 19 बालिका आयु वर्ग में तमिलनाडु 57 अंकों के साथ प्रथम और 55 अंकों के साथ महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर रहा. इस मौके पर कांके विधायक सुरेश बैठा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया.

National School Games In Jharkhand
प्रतियोगिता में दौड़ लगाते खिलाड़ी. (फोटो-ईटीवी भारत)

झारखंड को मिले महज पांच पदक

मेजबान झारखंड को 68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता अंतर्गत अंडर 19 एथलेटिक्स प्रतियोगिता में कुल पांच पदक मिले. 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग प्रतियोगिता, बालिका वर्ग लॉन्ग जंप और बालिका वर्ग 400 मीटर हर्डल रेस में पदक प्राप्त हुआ है.

400 मीटर दौड़ बालक वर्ग प्रतियोगिता में झारखंड के साकेत मिंज ने स्वर्ण पदक जीता है. बालिका वर्ग लॉन्ग जंप में झारखंड की प्रीति लकड़ा को स्वर्ण पदक और बालिका वर्ग 400 मीटर हर्डल रेस में झारखंड की शिवानी कुमारी को रजत पदक प्राप्त हुआ है.इसके अलावा 4 गुणा 100 मीटर रिले में बालक टीम ने झारखंड को स्वर्ण पदक दिलाया. प्रीति लकड़ा ने ट्रिपल जंप में रजत पदक जीता. झारखंड पदक तालिका में 33 अंकों के साथ नौवें स्थान पर है.

National School Games In Jharkhand
प्रतियोगिता में दौड़ लगाते खिलाड़ी. (फोटो-ईटीवी भारत)

अंडर 14 की प्रतियोगिताएं 11 से 14 जनवरी तक

68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत अब 11 जनवरी, से 14 जनवरी तक अंडर 14 एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं होंगी. गौरतलब है कि झारखंड को वर्ष 2024-25 के अंतर्गत चार खेल आयोजनों की मेजबानी मिली है. जिसका आयोजन 5 जनवरी से 2 फरवरी तक रांची के मोरहाबादी और खेलगांव स्थित स्टेडियम में इन दिनों चल रहा है.

ये भी पढ़ें-

68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता, तीसरे दिन महाराष्ट्र का रहा दबदबा, झारखंड को एक रजत - 68TH NATIONAL SCHOOL GAMES

68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता, दूसरे दिन झारखंड को दो गोल्ड, तमिलनाडु का शानदार प्रदर्शन - NATIONAL SCHOOL GAMES

68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिताः जम्मू कश्मीर की एथलीट हुई बेहोश, कोच ने व्यवस्था पर उठाए सवाल - 68TH NATIONAL SCHOOL GAMES

रांचीः झारखंड की राजधानी रांची में चल रही 68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता अंतर्गत अंडर-19 एथलेटिक्स प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया. अंतिम दिन बुधवार को देशभर के खिलाड़ियों ने एथलेटिक्स के विभिन्न विधाओं में केरल 138 अंकों के साथ अंडर 19 एथलेटिक्स प्रतियोगिता का ओवरआल विजेता बना. वहीं केरल के बाद 123 अंक के साथ महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर और 104 अंकों के साथ तमिलनाडु प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रहा.

बालक वर्ग में बेस्ट एथलीट सैफ चफेकर

बालक वर्ग में बेस्ट एथलीट का पुरस्कार महाराष्ट्र के सैफ चफेकर को मिला. सैफ 1,134 अंकों के साथ पहले स्थान पर रहे, दूसरे स्थान पर 1,068 अंकों के साथ कर्णाटक के चिरानाथ और केरल के सरवन केसी ने 1,042 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया. इधर बालिका वर्ग में सीबीएससी की वंशिका 988 अंकों के साथ पहले स्थान पर रहीं, 968 अंकों के साथ तमिलनाडु की थिया दूसरे और 951 अंकों के साथ दिल्ली की हर्षिता गोस्वामी तीसरे स्थान पर रहीं. अंडर 19 बालक आयु वर्ग में 76 अंकों के साथ केरल प्रथम और महारष्ट्र 61 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा. अंडर 19 बालिका आयु वर्ग में तमिलनाडु 57 अंकों के साथ प्रथम और 55 अंकों के साथ महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर रहा. इस मौके पर कांके विधायक सुरेश बैठा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया.

National School Games In Jharkhand
प्रतियोगिता में दौड़ लगाते खिलाड़ी. (फोटो-ईटीवी भारत)

झारखंड को मिले महज पांच पदक

मेजबान झारखंड को 68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता अंतर्गत अंडर 19 एथलेटिक्स प्रतियोगिता में कुल पांच पदक मिले. 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग प्रतियोगिता, बालिका वर्ग लॉन्ग जंप और बालिका वर्ग 400 मीटर हर्डल रेस में पदक प्राप्त हुआ है.

400 मीटर दौड़ बालक वर्ग प्रतियोगिता में झारखंड के साकेत मिंज ने स्वर्ण पदक जीता है. बालिका वर्ग लॉन्ग जंप में झारखंड की प्रीति लकड़ा को स्वर्ण पदक और बालिका वर्ग 400 मीटर हर्डल रेस में झारखंड की शिवानी कुमारी को रजत पदक प्राप्त हुआ है.इसके अलावा 4 गुणा 100 मीटर रिले में बालक टीम ने झारखंड को स्वर्ण पदक दिलाया. प्रीति लकड़ा ने ट्रिपल जंप में रजत पदक जीता. झारखंड पदक तालिका में 33 अंकों के साथ नौवें स्थान पर है.

National School Games In Jharkhand
प्रतियोगिता में दौड़ लगाते खिलाड़ी. (फोटो-ईटीवी भारत)

अंडर 14 की प्रतियोगिताएं 11 से 14 जनवरी तक

68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत अब 11 जनवरी, से 14 जनवरी तक अंडर 14 एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं होंगी. गौरतलब है कि झारखंड को वर्ष 2024-25 के अंतर्गत चार खेल आयोजनों की मेजबानी मिली है. जिसका आयोजन 5 जनवरी से 2 फरवरी तक रांची के मोरहाबादी और खेलगांव स्थित स्टेडियम में इन दिनों चल रहा है.

ये भी पढ़ें-

68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता, तीसरे दिन महाराष्ट्र का रहा दबदबा, झारखंड को एक रजत - 68TH NATIONAL SCHOOL GAMES

68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता, दूसरे दिन झारखंड को दो गोल्ड, तमिलनाडु का शानदार प्रदर्शन - NATIONAL SCHOOL GAMES

68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिताः जम्मू कश्मीर की एथलीट हुई बेहोश, कोच ने व्यवस्था पर उठाए सवाल - 68TH NATIONAL SCHOOL GAMES

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.