पलामू: टोल निर्माण स्थल पर हुई गोलीबारी मामले में अमन साव, मयंक सिंह, राहुल सिंह और दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मंगलवार की शाम पलामू के सदर थाना क्षेत्र के जोरकट चुकरु के इलाके में बाइक सवार अपराधियों ने टोल निर्माण स्थल पर सात राउंड फायरिंग की थी. इस गोलीकांड में एक मजदूर के पैर में गोली लगी थी.
गोली लगने के बाद जख्मी मजदूर मनीष कुमार को इलाज के लिए मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. मजदूर की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है. पलामू को रांची से जोड़ने वाली नेशनल हाईवे 75 का फोरलेन का कार्य चल रहा है. सदर थाना क्षेत्र के जोरकट चुकरु में टोल का निर्माण किया जा रहा है.
गोलीकांड के बाद कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सुमन सेन ने पलामू के सदर थाना कोई एक आवेदन दिया था. इसी आवेदन के आधार पर सदर थाना में सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. कुलदीप सेन की तरफ से बताया गया है कि गोलीकांड के बाद एक नंबर से कॉल आया था. कॉल करने वाला व्यक्ति खुद को मयंक सिंह बता रहा था और अमन साव के तरफ से दो प्रतिशत लेवी की मांग कर रहा था.
सदर थाना प्रभारी उत्तम कुमार ने बताया कि गोलीकांड के मामले में अमन साव मयंक सिंह राहुल सिंह समेत पांच आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है और आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है.
ये भी पढ़ें:
पलामू में अपराधियों ने मजदूर को मारी गोली, नेशनल हाईवे पर टोल के निर्माण में था शामिल
सीसीएल कर्मी की गोली मारकर हत्या, नकाबपोश अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम