जब पीएम मोदी लेने लगे दीपिका कुमारी का इंटरव्यू - पीएम मोदी ने दीपिका कुमारी से की बातचीत
🎬 Watch Now: Feature Video
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय खिलाड़ियों के टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन की सराहना करने के बाद सोमवार को अपने आवास पर भारत के ओलंपिक दल से नाश्ते पर मुलाकात की थी. इसका वीडियो आज जारी किया गया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाड़ियों से बात की. उनकी हौसला अफजाई की. झारखंड की दीपिका कुमारी से भी पीएम मोदी ने बातचीत की. हौसला बढ़ाया और कहा कि खिलाड़ी कभी हिम्मत नहीं हारते. इसके साथ ही भारतीय खिलाड़ियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आप लोग टोक्यो में बहुत से खिलाड़ियों से मिले होंगे, व्यवस्थाएं देखी होंगी. भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर में क्या सुधार करना चाहिए, व्यवस्थाओं में क्या बदलाव करना चाहिए, प्रक्रियाओं में क्या बदलाव करना चाहिए. इस बारे में अगर आप लिखित नोट मुझे भेजेंगे तो सरकार को निर्णय करने में मदद होगी.