रांची: वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 में अब सभी टीमें सेमीफाइनल में जगह पाने के लिए एक दूसरे से जोर आजमाइश कर रही हैं. मंगलवार को भारत का जापान से मुकाबला होना है. एक तरफ जहां भारतीय टीम तीन लगातार मैच जीत कर सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. वहीं जापान भी बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखने के लिए भारत को हराने की पूरी कोशिश करेगा.
ये भी पढ़ें: झारखंड को कैसे मिली एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप की मेजबानी, किसने निभाई मुख्य भूमिका, जानिए विस्तार से
मंगलवार को तीन मैच: भारत और जापान दोनों ही टीमें में अब तक टूर्नामेंट में अपने तीनों मैच जीत चुकी हैं. चैंपियनशिप में पहली बार दोनों के बीच मुकाबला होना है, जो अपने आप में बेहतरीन होगा. दोनों टीमें मंगलवार को अपने आप को सर्वश्रेष्ठ साबित करने के लिए एक दूसरे से भिड़ेंगी. वहीं मंगलवार को होने वाले दो अन्य मैच में कोरिया थाईलैंड के साथ भिड़ेगा, वहीं मलेशिया की भिड़ंत चीन के साथ होगी. भारत का मैच रात 8 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा.
सुरक्षा को लेकर अलर्ट: हॉकी मैच को लेकर सुरक्षा की तैयारियां पहल की तरह मुकम्मल करके रखी गई है. मैच के दौरान सबसे महत्वपूर्ण ट्रैफिक मैनेजमेंट है. इसके लिए 500 से ज्यादा जवान स्टेडियम के आसपास तैनात किए गए हैं. वैसे तो स्टेडियम में जाने के लिए किसी तरह के टिकट की आवश्यकता नहीं है. लेकिन भारत का मैच शुरू होते ही स्टेडियम में दर्शकों की संख्या बहुत अधिक हो जाती है. ऐसे में खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल स्टेडियम के अंदर तैनात किए गए हैं.