ETV Bharat / state

केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ ने सिंहभूम चैंबर के सदस्यों के साथ की बैठक, लोगों ने रखी अपनी मांगें - SANJAY SETH VISIT TO JAMSHEDPUR

केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ ने चैंबर के सदस्यों के साथ बैठक की. इस दौरान चैंबर की ओर से अपनी-अपनी मांग रखी गई.

union-minister-of-state-sanjay-seth-meeting-with-singhbhum-chamber-of-commerce
मंत्री संजय सेठ के साथ मौजूद चैंबर अध्यक्ष (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 24, 2025, 8:01 AM IST

जमशेदपुर: जिले में केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के साथ बैठक की. इस दौरान केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री चैंबर के सदस्यों की मांग से अवगत हुए. उन्होंने कहा कि इसे उच्च स्तर तक उठाने का प्रयास करेंगे.

चैंबर के सदस्यों ने रखी ये मांगें

मौके पर सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका के अलावा चैम्बर के अधिकारी समेत कई व्यवसायी मौजूद रहे. केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री के साथ सीधा संवाद में चैम्बर ने उच्च शिक्षा, छात्रों का पलायन, उच्च चिकित्सा सेवा, नए उद्योग की स्थापना और एयरपोर्ट की मांग रखी.

चैम्बर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बताया कि रक्षा राज्यमंत्री बनने के बाद यह पहला मौका है कि चैम्बर भवन में जमशेदपुर के व्यापारी उद्यमियों के साथ मंत्री ने पहला सीधा संवाद किया है. इस तरह के आयोजन से एक अवसर मिलता है, जिसके जरिए जमशेदपुर के व्यापारी उद्यमी अपनी बातों को सीधे मंत्री तक पहुंचा सके.

नए निवेशक नहीं आ रहे हैं: चैंबर अध्यक्ष

अध्यक्ष ने बताया कि चैम्बर के सदस्यों ने रक्षा मंत्री से यह मांग की है कि जमशेदपुर या इसके आसपास रक्षा क्षेत्र से जुड़े उपक्रम बनाने का कोई उद्योग स्थापित हो, जिससे यहां के व्यापारियों के लिए व्यवसाय को बढ़ाने हेतु एक नया द्वार खुल सके. इसके अलावे यह भी मुद्दा उठाया गया कि जमशेदपुर में एयरपोर्ट के निर्माण नहीं होने से नए निवेशक नहीं आ रहे हैं और ना ही उद्योग लग रहे हैं.

जमशेदपुर में उच्च शिक्षा हेतु संस्थान नहीं हैं. इन सबके कारण यहां से छात्रों और युवाओं का पलायन हो रहा है जो एक गंभीर मामला है. इसके साथ ही उच्च चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्था भी उपलब्ध नहीं है, जिससे इलाज के लिए लोगों को बाहर जाना पड़ता है.

आज भारत पांचवी सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था है: संजय सेठ

चैम्बर की बातों को सुनने के बाद रक्षा राज्य मंत्री ने सदस्यों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के विकास के लिए तत्पर है. भारत विकसित राष्ट्र के रूप में पहचान मिलने को लेकर लगातार इस दिशा में काम हो रहा है. इसी का नतीजा है कि भारत आज पांचवी सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था के रूप में अपनी पहचान स्थापित कर चुका है.

देश के विकास में झारखंड राज्य को भी अहम भूमिका निभानी है. झारखंड राज्य अकूत खनिज संपदा से भरा है और इसे अग्रणी राज्य बनाने के लिये यहां के व्यापारी, उद्यमी ने अपने कमर कस ली है. सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स आगे आकर लगातार इसके लिये प्रयासरत है. केन्द्रीय मंत्री चैम्बर के व्यवसायी एवं औद्योगिक कार्यों के इतर समाजिक क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की भी सराहना करते हुये चैम्बर की मांगों को उच्च स्तर पर उठाने का आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ें: जनता के पैसे की बंदरबांट करने वाले विभाग पर होगी कार्रवाई: केंद्रीय संजय सेठ

हजारीबाग में केंद्रीय बजट पर परिचर्चा में शामिल हुए केंद्रीय राज्य मंत्री संजय सेठ, बांग्लादेशी घुसपैठ पर दिया बड़ा बयान

केंद्रीय बजट को लेकर झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को भेजे सुझाव, जानें क्या रखी गई हैं मांगें

जमशेदपुर: जिले में केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के साथ बैठक की. इस दौरान केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री चैंबर के सदस्यों की मांग से अवगत हुए. उन्होंने कहा कि इसे उच्च स्तर तक उठाने का प्रयास करेंगे.

चैंबर के सदस्यों ने रखी ये मांगें

मौके पर सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका के अलावा चैम्बर के अधिकारी समेत कई व्यवसायी मौजूद रहे. केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री के साथ सीधा संवाद में चैम्बर ने उच्च शिक्षा, छात्रों का पलायन, उच्च चिकित्सा सेवा, नए उद्योग की स्थापना और एयरपोर्ट की मांग रखी.

चैम्बर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बताया कि रक्षा राज्यमंत्री बनने के बाद यह पहला मौका है कि चैम्बर भवन में जमशेदपुर के व्यापारी उद्यमियों के साथ मंत्री ने पहला सीधा संवाद किया है. इस तरह के आयोजन से एक अवसर मिलता है, जिसके जरिए जमशेदपुर के व्यापारी उद्यमी अपनी बातों को सीधे मंत्री तक पहुंचा सके.

नए निवेशक नहीं आ रहे हैं: चैंबर अध्यक्ष

अध्यक्ष ने बताया कि चैम्बर के सदस्यों ने रक्षा मंत्री से यह मांग की है कि जमशेदपुर या इसके आसपास रक्षा क्षेत्र से जुड़े उपक्रम बनाने का कोई उद्योग स्थापित हो, जिससे यहां के व्यापारियों के लिए व्यवसाय को बढ़ाने हेतु एक नया द्वार खुल सके. इसके अलावे यह भी मुद्दा उठाया गया कि जमशेदपुर में एयरपोर्ट के निर्माण नहीं होने से नए निवेशक नहीं आ रहे हैं और ना ही उद्योग लग रहे हैं.

जमशेदपुर में उच्च शिक्षा हेतु संस्थान नहीं हैं. इन सबके कारण यहां से छात्रों और युवाओं का पलायन हो रहा है जो एक गंभीर मामला है. इसके साथ ही उच्च चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्था भी उपलब्ध नहीं है, जिससे इलाज के लिए लोगों को बाहर जाना पड़ता है.

आज भारत पांचवी सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था है: संजय सेठ

चैम्बर की बातों को सुनने के बाद रक्षा राज्य मंत्री ने सदस्यों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के विकास के लिए तत्पर है. भारत विकसित राष्ट्र के रूप में पहचान मिलने को लेकर लगातार इस दिशा में काम हो रहा है. इसी का नतीजा है कि भारत आज पांचवी सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था के रूप में अपनी पहचान स्थापित कर चुका है.

देश के विकास में झारखंड राज्य को भी अहम भूमिका निभानी है. झारखंड राज्य अकूत खनिज संपदा से भरा है और इसे अग्रणी राज्य बनाने के लिये यहां के व्यापारी, उद्यमी ने अपने कमर कस ली है. सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स आगे आकर लगातार इसके लिये प्रयासरत है. केन्द्रीय मंत्री चैम्बर के व्यवसायी एवं औद्योगिक कार्यों के इतर समाजिक क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की भी सराहना करते हुये चैम्बर की मांगों को उच्च स्तर पर उठाने का आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ें: जनता के पैसे की बंदरबांट करने वाले विभाग पर होगी कार्रवाई: केंद्रीय संजय सेठ

हजारीबाग में केंद्रीय बजट पर परिचर्चा में शामिल हुए केंद्रीय राज्य मंत्री संजय सेठ, बांग्लादेशी घुसपैठ पर दिया बड़ा बयान

केंद्रीय बजट को लेकर झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को भेजे सुझाव, जानें क्या रखी गई हैं मांगें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.