रांची: झारखंड विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो गया. सत्र के पहले ही दिन हेमंत सरकार में मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने JAC की मैट्रिक परीक्षा में विज्ञान और हिंदी के पेपर लीक के पीछे विपक्षी दलों की साजिश बताया. मंत्री ने साफ कर दिया है कि सदन के अंदर सत्ता पक्ष विपक्षी दलों को उसी के अंदाज में जवाब देने को तैयार हैं.
विधानसभा के सभावेश्म में प्रवेश करने से पहले मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि लोकप्रिय हेमंत सरकार पर इसी तरह के अनर्गल आरोपों की वजह से जनता ने विधानसभा चुनाव में भाजपा को 25 विधायक से 21 विधायक वाली पार्टी बना दिया. मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि अगर उनका यही रवैया जारी रहा तो भाजपा 21 से 11 पर आ जायेगी. मंत्री ने कहा कि मैट्रिक की परीक्षा पेपर लीक होने से छात्रों को लाभ नहीं हुआ, ऐसे में यह पूरी तरह से सरकार को बदनाम करने की साजिश है.
बजट सत्र के पहले दिन राजद विधायक दल के नेता और पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने कहा कि विपक्षी दल भाजपा तो अपना नेता तक नहीं चुन पाई है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने के लिए सत्तापक्ष तैयार है. उन्होंने कहा कि जनता के विकास के लिए मुश्तैदी के साथ एक महीने तक सदन की कार्यवाही चलेगी.
पेपर लीक सबसे बड़ा मुद्दा: जनार्दन पासवान
राज्य में NDA की ओर से लोजपा विधायक जनार्दन पासवान ने कहा कि राज्य में पेपर लीक सबसे बड़ा मुद्दा है. इसके साथ-साथ खस्ताहाल विधि व्यवस्था, बेरोजगारी, बालू जैसे मुद्दे हैं, ऐसे में विपक्ष सरकार को घेरने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि NDA जल्द अपना नेता चुन लेगा.
ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने से सत्तारूढ़ विधायक दल की बैठक, कहा- विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं