ETV Bharat / state

झारखंड में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने पर चर्चा, केंद्रीय पर्यटन मंत्री बोले- इन चार टूरिज्म पर किया जाएगा फोकस - GAJENDRA SHEKHAWAT VISIT PATRATUDAM

केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पतरातू डैम का दौरा किया. इस दौरान राज्य में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने को लेकर खास चर्चा हुई.

gajendra-singh-shekhawat-visited-patratu-dam-in-ramgarh
केंद्रीय पर्यटन मंत्री के नेतृत्व में बैठक (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 24, 2025, 12:32 PM IST

रामगढ़: केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जिले के पतरातू लेक रिसॉर्ट पहुंचे. उनके साथ झारखंड के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार समेत झारखंड के पर्यटन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान पर्यटन को बढ़ावा देने, पर्यटन क्षेत्रों में हो रहे कार्य और नए टूरिज्म पोटेंशियल डेवलप करने को लेकर चर्चा हुई. साथ ही केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के बीच आपसी सामंजस्य स्थापित कर झारखंड के सभी जिलों में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने पर भी चर्चा हुई.

केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने पतरातू डैम का उठाया लुत्फ

केंद्र सरकार व झारखंड सरकार के पर्यटन विभाग से जुड़े अधिकारियों के साथ भी बैठक कर झारखंड में पर्यटन विकास को लेकर आगामी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई. बैठक खत्म होने के बाद पर्यटन मंत्री ने पूरे क्षेत्र का दौरा किया और पतरातू डैम में नौका विहार का लुत्फ उठाया.

जानकारी देते केंद्रीय और राज्य पर्यटन मंत्री (ETV BHARAT)

राज्य सरकार के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि अक्सर यह कहा जाता है कि झारखंड में पर्यटन को लेकर काफी असीम संभावनाएं हैं. 25 वर्षों के झारखंड ने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. काफी अवसर मिले भी तो कई अवसर हमने गवाएं भी हैं, लेकिन अब समग्र रूप से एक नई पहल शुरू कर रहे हैं.

Gajendra Singh Shekhawat visited Patratu Dam in Ramgarh
केंद्रीय मंत्री ने किया पतरातू डैम का दौरा (ETV BHARAT)

उन्होंने कहा कि टूरिज्म में पूरे भारत में झारखंड एक बेहतर स्थान पर पहुंचे. राज्य सरकार के किसी भी बड़ी योजना या राज्य सरकार के उत्थान के लिए भारत सरकार की मदद की काफी आवश्यकता होती है. भारत सरकार के द्वारा चल रही योजनाओं की समीक्षा हुई. आने वाले दिनों में झारखंड टूरिज्म में किन योजनाओं का प्लान और किन योजनाओं पर काम करना है, इस पर भी विस्तार से चर्चा हुई.

केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया है कि झारखंड में चल रही पर्यटन योजनाओं पर केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड में वाइल्ड लाइफ टूरिज्म को लेकर जंगल सफारी के अलावा अन्य योजनाओं से केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया. झारखंड का खनिज ही नहीं बल्कि यहां का पर्यटन भी वर्ल्ड क्लास का होगा. झारखंड में ट्राइबल, नेचर, वाटर व वाइल्ड लाइफ टूरिज्म को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा.

Gajendra Singh Shekhawat visited Patratu Dam in Ramgarh
पतरातू डैम में बोटिंग का आनंद लेते मंत्री (ETV BHARAT)

झारखंड में पर्यटन के लिए असीम संभावनाएं: गजेंद्र सिंह शेखावत

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रकृति आधारित टूरिज्म, वाइल्ड लाइफ टूरिज्म, वाटर टूरिज्म, ट्राइबल टूरिज्म इन चारों की अपार संभावनाएं इस प्रदेश में हैं. कोविड के बाद से लोगों के जीवन में दुनिया देखने का नजरिया बदल गया है. उन्होंने कहा कि नए पर्यटन क्षेत्र में किस तरह काम करें और नए स्थान पर उसे कैसे डेवलप करे इस पर विशेष काम करने की आवश्यकता है. झारखंड क्षेत्र में पर्यटन के लिए असीम संभावनाएं हैं. केंद्र सरकार झारखंड सरकार के साथ मिलकर पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देगी.

टूरिज्म क्षेत्र में राज्यों को मिलेगा बढ़ावा

गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि केंद्र सरकार की जितनी पूरी इकोनॉमी है, उतना सिर्फ टूरिज्म में होने वाला है. विभिन्न योजनाओं के माध्यम से टूरिज्म के क्षेत्र में राज्यों को बढ़ावा दिया जाएगा. झारखंड को वॉटर बेस्ड टूरिज्म का हब कहा जा सकता है. पर्यटन को लेकर सबसे बड़ी चीज है कनेक्टिविटी है, जहां ऑपरेटर आसानी से अपनी डेस्टिनेशन पर पहुंचकर और वहां की वादियों और खूबसूरती का आनंद ले सकते हैं. इससे उनके समय की बचत होगी.

आने वाले समय में एयरपोर्ट की संख्या काफी बढ़ने वाली है. इसलिए एयरपोर्ट के आसपास के पर्यटन क्षेत्र को किस तरह विकसित किया जाए, इस पर आज से ही काम किया जाना चाहिए ताकि आने वाले समय में पर्यटकों की संख्या में इजाफा किया जा सके. भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे तेज गति से बढ़ते हुए आज चार ट्रिलियन हो गई है, जिसमें भारत के पर्यटन का 10 प्रतिशत योगदान है.

आने वाले समय 2047 तक हमारे देश की अर्थव्यवस्था 32 ट्रिलियन की होगी. यही कारण है कि केंद्र सरकार माइक्रो लेवल पर प्लानिंग कर देश के सभी राज्यों के पर्यटन को बढ़ाने की योजना बना रही है. प्रकृति ने अपने खुले हाथों से झारखंड के प्राकृतिक सौंदर्य को बनाया है.

ये भी पढ़ें: पलामू का चुनहट वाटरफॉल पर्यटन स्थल के रूप में होगा विकसित, जिला प्रशासन से मिला आश्वसन

मसानजोर डैम के किनारे इको कॉटेज रिजॉर्ट का सीएम हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन, कहा- पर्यटन को दिया जाएगा बढ़ावा

रामगढ़: केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जिले के पतरातू लेक रिसॉर्ट पहुंचे. उनके साथ झारखंड के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार समेत झारखंड के पर्यटन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान पर्यटन को बढ़ावा देने, पर्यटन क्षेत्रों में हो रहे कार्य और नए टूरिज्म पोटेंशियल डेवलप करने को लेकर चर्चा हुई. साथ ही केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के बीच आपसी सामंजस्य स्थापित कर झारखंड के सभी जिलों में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने पर भी चर्चा हुई.

केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने पतरातू डैम का उठाया लुत्फ

केंद्र सरकार व झारखंड सरकार के पर्यटन विभाग से जुड़े अधिकारियों के साथ भी बैठक कर झारखंड में पर्यटन विकास को लेकर आगामी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई. बैठक खत्म होने के बाद पर्यटन मंत्री ने पूरे क्षेत्र का दौरा किया और पतरातू डैम में नौका विहार का लुत्फ उठाया.

जानकारी देते केंद्रीय और राज्य पर्यटन मंत्री (ETV BHARAT)

राज्य सरकार के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि अक्सर यह कहा जाता है कि झारखंड में पर्यटन को लेकर काफी असीम संभावनाएं हैं. 25 वर्षों के झारखंड ने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. काफी अवसर मिले भी तो कई अवसर हमने गवाएं भी हैं, लेकिन अब समग्र रूप से एक नई पहल शुरू कर रहे हैं.

Gajendra Singh Shekhawat visited Patratu Dam in Ramgarh
केंद्रीय मंत्री ने किया पतरातू डैम का दौरा (ETV BHARAT)

उन्होंने कहा कि टूरिज्म में पूरे भारत में झारखंड एक बेहतर स्थान पर पहुंचे. राज्य सरकार के किसी भी बड़ी योजना या राज्य सरकार के उत्थान के लिए भारत सरकार की मदद की काफी आवश्यकता होती है. भारत सरकार के द्वारा चल रही योजनाओं की समीक्षा हुई. आने वाले दिनों में झारखंड टूरिज्म में किन योजनाओं का प्लान और किन योजनाओं पर काम करना है, इस पर भी विस्तार से चर्चा हुई.

केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया है कि झारखंड में चल रही पर्यटन योजनाओं पर केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड में वाइल्ड लाइफ टूरिज्म को लेकर जंगल सफारी के अलावा अन्य योजनाओं से केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया. झारखंड का खनिज ही नहीं बल्कि यहां का पर्यटन भी वर्ल्ड क्लास का होगा. झारखंड में ट्राइबल, नेचर, वाटर व वाइल्ड लाइफ टूरिज्म को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा.

Gajendra Singh Shekhawat visited Patratu Dam in Ramgarh
पतरातू डैम में बोटिंग का आनंद लेते मंत्री (ETV BHARAT)

झारखंड में पर्यटन के लिए असीम संभावनाएं: गजेंद्र सिंह शेखावत

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रकृति आधारित टूरिज्म, वाइल्ड लाइफ टूरिज्म, वाटर टूरिज्म, ट्राइबल टूरिज्म इन चारों की अपार संभावनाएं इस प्रदेश में हैं. कोविड के बाद से लोगों के जीवन में दुनिया देखने का नजरिया बदल गया है. उन्होंने कहा कि नए पर्यटन क्षेत्र में किस तरह काम करें और नए स्थान पर उसे कैसे डेवलप करे इस पर विशेष काम करने की आवश्यकता है. झारखंड क्षेत्र में पर्यटन के लिए असीम संभावनाएं हैं. केंद्र सरकार झारखंड सरकार के साथ मिलकर पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देगी.

टूरिज्म क्षेत्र में राज्यों को मिलेगा बढ़ावा

गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि केंद्र सरकार की जितनी पूरी इकोनॉमी है, उतना सिर्फ टूरिज्म में होने वाला है. विभिन्न योजनाओं के माध्यम से टूरिज्म के क्षेत्र में राज्यों को बढ़ावा दिया जाएगा. झारखंड को वॉटर बेस्ड टूरिज्म का हब कहा जा सकता है. पर्यटन को लेकर सबसे बड़ी चीज है कनेक्टिविटी है, जहां ऑपरेटर आसानी से अपनी डेस्टिनेशन पर पहुंचकर और वहां की वादियों और खूबसूरती का आनंद ले सकते हैं. इससे उनके समय की बचत होगी.

आने वाले समय में एयरपोर्ट की संख्या काफी बढ़ने वाली है. इसलिए एयरपोर्ट के आसपास के पर्यटन क्षेत्र को किस तरह विकसित किया जाए, इस पर आज से ही काम किया जाना चाहिए ताकि आने वाले समय में पर्यटकों की संख्या में इजाफा किया जा सके. भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे तेज गति से बढ़ते हुए आज चार ट्रिलियन हो गई है, जिसमें भारत के पर्यटन का 10 प्रतिशत योगदान है.

आने वाले समय 2047 तक हमारे देश की अर्थव्यवस्था 32 ट्रिलियन की होगी. यही कारण है कि केंद्र सरकार माइक्रो लेवल पर प्लानिंग कर देश के सभी राज्यों के पर्यटन को बढ़ाने की योजना बना रही है. प्रकृति ने अपने खुले हाथों से झारखंड के प्राकृतिक सौंदर्य को बनाया है.

ये भी पढ़ें: पलामू का चुनहट वाटरफॉल पर्यटन स्थल के रूप में होगा विकसित, जिला प्रशासन से मिला आश्वसन

मसानजोर डैम के किनारे इको कॉटेज रिजॉर्ट का सीएम हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन, कहा- पर्यटन को दिया जाएगा बढ़ावा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.