ETV Bharat / bharat

दिल्ली सरकार के मंत्री की मौजूदगी में सामूहिक धर्मांतरण, भाजपा ने उठाए सवाल - BJP raised questions on presence of minister

दिल्ली के मध्य जिले के अंबेडकर भवन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कुछ लोग सामूहिक धर्मांतरण (Mass conversion in Ambedkar Bhavan Delhi) कराते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान उन्हें हिंदू देवी देवताओं की पूजा न करने की शपथ दिलाई जा रही.

mass conversion in delhi
mass conversion in delhi
author img

By

Published : Oct 7, 2022, 1:29 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के मध्य जिले के अंबेडकर भवन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कुछ लोग सामूहिक धर्मांतरण (mass conversion in delhi) कराते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान उन्हें हिंदू देवी देवताओं की पूजा न करने की शपथ दिलाई जा रही है. भाजपा नेता कपिल मिश्रा (BJP leader Kapil Mishra) ने भी इस वीडियो को अपने टि्वटर हैंडल से ट्वीट किया है. वीडियो में दावा किया जा रहा है की धर्मांतरण कराने वालों के बीच दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम (Minister Rajendra Pal Gautam) भी मौजूद हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को लेकर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के नेताओं ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार और मंत्रियों पर सवाल उठाए हैं. वायरल वीडियो में बौद्ध धर्म अपनाने संबंधित शपथ दिलाई जा रही है. भाजपा नेताओं ने दावा किया है कि वीडियो में शपथ दिलाने वाले व्यक्ति के बगल में दिल्ली सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर राजेंद्र पाल गौतम भी शपथ ले रहे हैं. वीडियो दशहरे पर आयोजित एक सभा का बताया जा रहा है. इस मामले में मध्य जिले की पुलिस उपायुक्त श्वेता चौहान ने कहा कि अब तक पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है. मीडिया द्वारा मामला संज्ञान में आया है, वीडियो की जांच की जा रही है.

दिल्ली में सामूहिक धर्मांतरण

ये भी पढ़ें: हिंदू इकोसिस्टम संस्था द्वारा आयोजित जनसभा में बोले कपिल मिश्रा, 100 जगहों पर होंगी ऐसी जनसभाएं

जानकारी के अनुसार बुधवार को दशहरे के दिन रानी झांसी रोड स्थित अंबेडकर भवन में दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम (Minister Rajendra Pal Gautam) की उपस्थिति में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में दावा है कि लोगों ने बौद्ध धर्म की दीक्षा तो ली ही साथ ही हिंदू देवी देवताओं को नहीं पूजने की शपथ भी ली. दिल्ली सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर की उपस्थिति में हुए इस कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भाजपा नेता मनोज तिवारी (BJP MP Manoj Tiwari) ने ट्वीट करते हुए आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार हिंदू विरोधी है.

कपिल मिश्रा, बीजेपी नेता

ये भी पढ़ें: BJP नेता कपिल मिश्रा ने मेहंदीपुर बालाजी के किए दर्शन, गहलोत सरकार पर साधा निशाना

वहीं दूसरी तरफ अन्य ट्विटर यूजर भी वीडियो को सजाकर सवाल उठा रहे हैं. भाई भाजपा के एक नेता ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भगवान राम भगवान गणेश की पूजा ना करने और उन्हें भगवान ना मानने की बात कहने वाले राजेंद्र पाल गौतम होते कौन हैं. यह हिंदू धर्मावलंबियों की आस्था पर कुठाराघात है. इस पर दिल्ली सरकार को माफी मांगनी चाहिए साथ ही अरविंद केजरीवाल को इस प्रकार के हिंदू विरोधी मंत्री को मंत्रिमंडल से बाहर कर देना चाहिए.

  • इतना हिंदू विरोधी क्यों है AAP ? हिंदू धर्म के ख़िलाफ़ शपथ ले भी रहे है और दिला भी रहे है ये aap के मंत्री #HinduVirodhikejriwal pic.twitter.com/uGeph1m9q6

    — Manoj Tiwari 🇮🇳 (@ManojTiwariMP) October 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मध्य जिले की पुलिस उपायुक्त श्वेता चौहान ने बताया कि अंबेडकर भवन में हुए इस कार्यक्रम की अनुमति पुलिस से नहीं ली गई थी. हालांकि अभी तक किसी भी प्रकार की लिखित शिकायत नहीं की गई है अगर शिकायत मिलती है तो इस पर कार्यवाही की जाएगी. वीडियो को लेकर भी उन्होंने जांच की बात कही है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: दिल्ली के मध्य जिले के अंबेडकर भवन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कुछ लोग सामूहिक धर्मांतरण (mass conversion in delhi) कराते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान उन्हें हिंदू देवी देवताओं की पूजा न करने की शपथ दिलाई जा रही है. भाजपा नेता कपिल मिश्रा (BJP leader Kapil Mishra) ने भी इस वीडियो को अपने टि्वटर हैंडल से ट्वीट किया है. वीडियो में दावा किया जा रहा है की धर्मांतरण कराने वालों के बीच दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम (Minister Rajendra Pal Gautam) भी मौजूद हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को लेकर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के नेताओं ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार और मंत्रियों पर सवाल उठाए हैं. वायरल वीडियो में बौद्ध धर्म अपनाने संबंधित शपथ दिलाई जा रही है. भाजपा नेताओं ने दावा किया है कि वीडियो में शपथ दिलाने वाले व्यक्ति के बगल में दिल्ली सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर राजेंद्र पाल गौतम भी शपथ ले रहे हैं. वीडियो दशहरे पर आयोजित एक सभा का बताया जा रहा है. इस मामले में मध्य जिले की पुलिस उपायुक्त श्वेता चौहान ने कहा कि अब तक पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है. मीडिया द्वारा मामला संज्ञान में आया है, वीडियो की जांच की जा रही है.

दिल्ली में सामूहिक धर्मांतरण

ये भी पढ़ें: हिंदू इकोसिस्टम संस्था द्वारा आयोजित जनसभा में बोले कपिल मिश्रा, 100 जगहों पर होंगी ऐसी जनसभाएं

जानकारी के अनुसार बुधवार को दशहरे के दिन रानी झांसी रोड स्थित अंबेडकर भवन में दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम (Minister Rajendra Pal Gautam) की उपस्थिति में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में दावा है कि लोगों ने बौद्ध धर्म की दीक्षा तो ली ही साथ ही हिंदू देवी देवताओं को नहीं पूजने की शपथ भी ली. दिल्ली सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर की उपस्थिति में हुए इस कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भाजपा नेता मनोज तिवारी (BJP MP Manoj Tiwari) ने ट्वीट करते हुए आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार हिंदू विरोधी है.

कपिल मिश्रा, बीजेपी नेता

ये भी पढ़ें: BJP नेता कपिल मिश्रा ने मेहंदीपुर बालाजी के किए दर्शन, गहलोत सरकार पर साधा निशाना

वहीं दूसरी तरफ अन्य ट्विटर यूजर भी वीडियो को सजाकर सवाल उठा रहे हैं. भाई भाजपा के एक नेता ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भगवान राम भगवान गणेश की पूजा ना करने और उन्हें भगवान ना मानने की बात कहने वाले राजेंद्र पाल गौतम होते कौन हैं. यह हिंदू धर्मावलंबियों की आस्था पर कुठाराघात है. इस पर दिल्ली सरकार को माफी मांगनी चाहिए साथ ही अरविंद केजरीवाल को इस प्रकार के हिंदू विरोधी मंत्री को मंत्रिमंडल से बाहर कर देना चाहिए.

  • इतना हिंदू विरोधी क्यों है AAP ? हिंदू धर्म के ख़िलाफ़ शपथ ले भी रहे है और दिला भी रहे है ये aap के मंत्री #HinduVirodhikejriwal pic.twitter.com/uGeph1m9q6

    — Manoj Tiwari 🇮🇳 (@ManojTiwariMP) October 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मध्य जिले की पुलिस उपायुक्त श्वेता चौहान ने बताया कि अंबेडकर भवन में हुए इस कार्यक्रम की अनुमति पुलिस से नहीं ली गई थी. हालांकि अभी तक किसी भी प्रकार की लिखित शिकायत नहीं की गई है अगर शिकायत मिलती है तो इस पर कार्यवाही की जाएगी. वीडियो को लेकर भी उन्होंने जांच की बात कही है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.