ETV Bharat / bharat

Jharkhand News: दो नाबालिग लड़की से गैंगरेप, शादी समारोह से अगवा कर 7 लोगों ने दिया घटना को अंजाम - झारखंड न्यूज

झारखंड के गुमला में गैंगरेप का मामला सामने आया है. सदर थाना क्षेत्र में दो नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का खुलासा के बाद गुमला पुलिस ने चार आरोपियों को शिकंजे में ले लिया है.

gang-rape-with-two-minor-girls-in-gumla
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : May 18, 2023, 6:55 PM IST

गुमलाः जिला में दो नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का खुलासा हुआ है. इसके बाद गुमला पुलिस ने चार आरोपियों को शिकंजे में लिया है. ये पूरी घटना 1 मई की है लेकिन बुधवार (17 मई) को शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की.

इसे भी पढ़ें- Sahibganj Crime News: आदिवासी महिला से सामूहिक दुष्कर्म, गंभीर हालत में सदर अस्पताल रेफर

सभी आरोपी भी हैं नाबालिगः सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में दो नाबालिग लड़की के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले का एक पखवाड़े के बाद खुलासा हुआ. इस मामले में गुमला थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को निरुद्ध किया है, चारों से पूछताछ की गयी, जिसमें उन्होंने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. पुलिस पीड़िता की मेडिकल जांच, शिकंजे में लिए आरोपियों के उम्र का सत्यापन कराने में जुट गई है. फिलहाल इस मामले पर पुलिस कुछ भी कहने में ऐहतिहात बरत रही है. जानकारी के अनुसार दुष्कर्म के सभी आरोपी नाबालिग हैं.

पीड़िता के परिजनों ने नाबालिगों की बिगड़ती तबीयत को देखने के बाद बुधवार को शिकायत दर्ज करायी थी. जिसके बाद गुरुवार सुबह पुलिस ने गांव जाकर मामले की जांच की. बताया जा रहा है कि इस दौरान एक आरोपी के पिता ने पुलिस पर हमला कर दिया. हालांकि पुलिस वालों को चोट नहीं लगी. पुलिस ने चारो आरोपी को पकड़कर पूछताछ के लिए थाना ले आयी. बताया जा रहा है कि सामूहिक दुष्कर्म मामले में सात आरोपी हैं.

पंचायत करके मामला दबाने की कोशिशः दो नाबालिग लड़कियों से गैंगरेप की घटना के बाद गांव में पंचायत बुलाई गयी. लेकिन आरोपियों के परिजनों ने पीड़िता के परिवार वालों के साथ मारपीट की. साथ ही उन्हें भय दिखाकर मामले को दबाने की कोशिश की. लेकिन किशोरियों की बिगड़ती तबीयत और उनकी तकलीफ को देखते हुए बुधवार को पीड़िता के पिता ने गुमला थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी और पुलिस को पूरी घटना से अवगत कराया.

क्या है मामलाः ये पूरी घटना 1 मई की रात की बतायी जा रही है. जहां एक शादी समारोह से सात लड़कों ने दो नाबालिग लड़की को अगवा कर गांव के ही कुछ दूर ले गये. यहां एक नया भवन में ले जाकर सातों लड़कों ने दोनों किशोरियों के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद एक किशोरी ने घर में घटना की जानकारी अपने माता पिता को दी. वहीं दूसरी लड़की अनाथ है और वह अपनी नानी के घर में रहती है.

गुमलाः जिला में दो नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का खुलासा हुआ है. इसके बाद गुमला पुलिस ने चार आरोपियों को शिकंजे में लिया है. ये पूरी घटना 1 मई की है लेकिन बुधवार (17 मई) को शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की.

इसे भी पढ़ें- Sahibganj Crime News: आदिवासी महिला से सामूहिक दुष्कर्म, गंभीर हालत में सदर अस्पताल रेफर

सभी आरोपी भी हैं नाबालिगः सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में दो नाबालिग लड़की के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले का एक पखवाड़े के बाद खुलासा हुआ. इस मामले में गुमला थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को निरुद्ध किया है, चारों से पूछताछ की गयी, जिसमें उन्होंने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. पुलिस पीड़िता की मेडिकल जांच, शिकंजे में लिए आरोपियों के उम्र का सत्यापन कराने में जुट गई है. फिलहाल इस मामले पर पुलिस कुछ भी कहने में ऐहतिहात बरत रही है. जानकारी के अनुसार दुष्कर्म के सभी आरोपी नाबालिग हैं.

पीड़िता के परिजनों ने नाबालिगों की बिगड़ती तबीयत को देखने के बाद बुधवार को शिकायत दर्ज करायी थी. जिसके बाद गुरुवार सुबह पुलिस ने गांव जाकर मामले की जांच की. बताया जा रहा है कि इस दौरान एक आरोपी के पिता ने पुलिस पर हमला कर दिया. हालांकि पुलिस वालों को चोट नहीं लगी. पुलिस ने चारो आरोपी को पकड़कर पूछताछ के लिए थाना ले आयी. बताया जा रहा है कि सामूहिक दुष्कर्म मामले में सात आरोपी हैं.

पंचायत करके मामला दबाने की कोशिशः दो नाबालिग लड़कियों से गैंगरेप की घटना के बाद गांव में पंचायत बुलाई गयी. लेकिन आरोपियों के परिजनों ने पीड़िता के परिवार वालों के साथ मारपीट की. साथ ही उन्हें भय दिखाकर मामले को दबाने की कोशिश की. लेकिन किशोरियों की बिगड़ती तबीयत और उनकी तकलीफ को देखते हुए बुधवार को पीड़िता के पिता ने गुमला थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी और पुलिस को पूरी घटना से अवगत कराया.

क्या है मामलाः ये पूरी घटना 1 मई की रात की बतायी जा रही है. जहां एक शादी समारोह से सात लड़कों ने दो नाबालिग लड़की को अगवा कर गांव के ही कुछ दूर ले गये. यहां एक नया भवन में ले जाकर सातों लड़कों ने दोनों किशोरियों के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद एक किशोरी ने घर में घटना की जानकारी अपने माता पिता को दी. वहीं दूसरी लड़की अनाथ है और वह अपनी नानी के घर में रहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.