हमीरपुर में दो भाईयों का कमाल, मिट्टी से बने ओवन में तैयार कर रहे पिज्जा - pizza in clay oven
🎬 Watch Now: Feature Video
हमीरपुर जिला के सनाही पंचायत के दो युवा भाइयों ने लॉकडाउन में आत्म निर्भरता की नजीर पेश की है. देश और विदेशों के नामी होटलों में काम कर चुके इन भाइयों की हर जगह चर्चा हो रही है. इनके बनाए गए पिज्जा को देखकर लोगों के मुंह में पानी आ रहा है. मिट्टी के तंदूर में बने इस पिजा की महक लोगों को दूर से ही आ रही है.