गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों के साथ टिहरा टनल का ब्रेक थ्रू.. - नेरचौक किरतपुर फोरलेन

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Sep 2, 2022, 10:53 AM IST

घुमारवीं: जिला बिलासपुर के उपमंडल घुमारवीं की मल्यावर पंचायत में बन रही नेरचौक किरतपुर फोरलेन (Nerchowk Kiratpur Four Lane) की दूसरी सबसे बड़ी टनल का वीरवार को एसडीएम घुमारवीं राजीव ठाकुर ने रिमोट बटन दबाकर ब्रेक थ्रू किया (breakthrough of tihra tunnel ghumarwin) और कंपनी के अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी. इस अवसर पर प्रोजेक्ट निदेशक बरुन चारी ने कहा कि नेरचौक किरतपुर फोरलेन की पांच पैकेज में यह दूसरी सबसे लंबी टनल है. जिसकी कुल लंबाई 1265 मीटर है. उन्होंने बताया कि इस चैनल को ब्रेक थ्रू किया गया और दिसंबर के अंत तक इस टनल को लोगों के लिए समर्पित कर दिया (Tihra Tunnel Construction ghumarwin) जाएगा. इस अवसर पर कंपनी अधिकारी व कर्मचारियों ने गणपति बप्पा मोरिया के भी जयकारे लगाए.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.