ETV Bharat / entertainment

'विदामुयार्ची' का क्लाइमैक्स देख हिले दर्शक, अजित कुमार की फिल्म को ऑडियंस ने बताया मास्टरक्लास - VIDAAMUYARCHI X REVIEW

साउथ सुपरस्टार अजित कुमार की विदामुयार्ची आज रिलीज हो गई है और दर्शकों को इंप्रेस कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Feb 6, 2025, 11:41 AM IST

हैदराबाद: तमिल सुपरस्टार अजित कुमार दो साल बाद सिनेमाई पर्दे पर फिल्म 'विदामुयार्ची' के साथ उतरें हैं. मगीज तिरुमेनी के निर्देशन में बनी एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'विदामुयार्ची' आज 6 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. अजित को इससे पहले एक्शन-थ्रिलर फिल्म थुनिवू में देखा गया था. वहीं, थुनिवू बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी और अब 'विदामुयार्ची' भी दर्शकों को इंप्रेस कर रही है. वहीं, फिल्म के अर्ली शो को नॉर्थ अमेरिका और भारत में भी शानदार रिस्पॉन्स मिला है. आइए जानते हैं 'विदामुयार्ची' पर दर्शकों का क्या कहना है.

'विदामुयार्ची' का एक्स रिव्यू

पद्म भूषण से सम्मानित एक्टर अजित कुमार एक बार फिर अपने दर्शकों के लिए एक्शन मसाला फिल्म लेकर आए हैं. लाइका प्रोड्क्शन के तहत बनी फिल्म साल 2025 में तमिल सिनेमा की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. वहीं, अजित भी दो साल बाद पर्दे पर लौटे हैं. वहीं, अजित के फैंस फिल्म से प्रभावित हुए हैं. इस पर एक्स हैंडल पर एक दर्शक ने लिखा है, 'टेंशन बिल्डिंग में मास्टरक्लास फिल्म, सांस रोक देने वाली सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म है, फिल्म का हर सीन जानदार है और अजित का अर्जुन का किरदार रोमांच बढ़ाता है, शानदार कहानी को अच्छे से पेश किया गया है, फिल्म का क्लाईमैक्स एक्सप्लोसिव है'.

'विदामुयार्ची' का फर्स्ट हाफ देख हिले दर्शक

दूसरा एक्स यूजर फिल्म का पहला हाफ पोस्ट कर लिखता है, धीमी शुरुआत लेकिन 20 मिनट के बाद, धमाका है, टीम ने क्या कहानी और स्क्रीनप्ले लिखा है, इंटरवल से पहले उठने नहीं दिया, फिल्म में कोई फालतू सीन नहीं है.

एक और लिखता है, फिल्म का स्क्रीनप्ले शानदार है, अजित सर ने बेहतरीन काम किया है, पहला हाफ तो हिट और अब दूसरा हाफ हिला देने वाला होने जा रहा है, यह कोई मास मसाला नहीं बल्कि उम्मीद से भी परे वाली फिल्म है.

वहीं कई दर्शकों ने पहले हाफ को शेयर कर लिखा है, 'यह बहुत ही धमाकेदार है, कईयों ने लिखा है कि फिल्म सीट से उठने नहीं देती है. अनिरुद्ध का इंटरवल और प्रीन इंटरवल सीन में बैकग्राउंड स्कोर ट्विस्ट और एटरटेनिंग है'. फिल्म में अजित के साथ-साथ एक्टर अर्जुन सरजा, तृषा कृष्णन, रेजिना कैसेंड्रा और आरव अहम रोल में हैं.

ये भी पढे़ं :

विदामुयार्ची: अजित कुमार-तृषा कृष्णन की शानदार केमिस्ट्री, अनिरुद्ध का सस्पेंसफुल म्यूजिक, थ्रिलिंग ट्रेलर देख हिल जाएगा आपका दिमाग - VIDAAMUYARCHI TRAILER

दुबई 24H रेसिंग इवेंट में अजित कुमार की शानदार जीत, रजनीकांत, सामंथा समेत इन सेलेब्स ने दी बधाई - DUBAI 24H RACING EVENT

हैदराबाद: तमिल सुपरस्टार अजित कुमार दो साल बाद सिनेमाई पर्दे पर फिल्म 'विदामुयार्ची' के साथ उतरें हैं. मगीज तिरुमेनी के निर्देशन में बनी एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'विदामुयार्ची' आज 6 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. अजित को इससे पहले एक्शन-थ्रिलर फिल्म थुनिवू में देखा गया था. वहीं, थुनिवू बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी और अब 'विदामुयार्ची' भी दर्शकों को इंप्रेस कर रही है. वहीं, फिल्म के अर्ली शो को नॉर्थ अमेरिका और भारत में भी शानदार रिस्पॉन्स मिला है. आइए जानते हैं 'विदामुयार्ची' पर दर्शकों का क्या कहना है.

'विदामुयार्ची' का एक्स रिव्यू

पद्म भूषण से सम्मानित एक्टर अजित कुमार एक बार फिर अपने दर्शकों के लिए एक्शन मसाला फिल्म लेकर आए हैं. लाइका प्रोड्क्शन के तहत बनी फिल्म साल 2025 में तमिल सिनेमा की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. वहीं, अजित भी दो साल बाद पर्दे पर लौटे हैं. वहीं, अजित के फैंस फिल्म से प्रभावित हुए हैं. इस पर एक्स हैंडल पर एक दर्शक ने लिखा है, 'टेंशन बिल्डिंग में मास्टरक्लास फिल्म, सांस रोक देने वाली सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म है, फिल्म का हर सीन जानदार है और अजित का अर्जुन का किरदार रोमांच बढ़ाता है, शानदार कहानी को अच्छे से पेश किया गया है, फिल्म का क्लाईमैक्स एक्सप्लोसिव है'.

'विदामुयार्ची' का फर्स्ट हाफ देख हिले दर्शक

दूसरा एक्स यूजर फिल्म का पहला हाफ पोस्ट कर लिखता है, धीमी शुरुआत लेकिन 20 मिनट के बाद, धमाका है, टीम ने क्या कहानी और स्क्रीनप्ले लिखा है, इंटरवल से पहले उठने नहीं दिया, फिल्म में कोई फालतू सीन नहीं है.

एक और लिखता है, फिल्म का स्क्रीनप्ले शानदार है, अजित सर ने बेहतरीन काम किया है, पहला हाफ तो हिट और अब दूसरा हाफ हिला देने वाला होने जा रहा है, यह कोई मास मसाला नहीं बल्कि उम्मीद से भी परे वाली फिल्म है.

वहीं कई दर्शकों ने पहले हाफ को शेयर कर लिखा है, 'यह बहुत ही धमाकेदार है, कईयों ने लिखा है कि फिल्म सीट से उठने नहीं देती है. अनिरुद्ध का इंटरवल और प्रीन इंटरवल सीन में बैकग्राउंड स्कोर ट्विस्ट और एटरटेनिंग है'. फिल्म में अजित के साथ-साथ एक्टर अर्जुन सरजा, तृषा कृष्णन, रेजिना कैसेंड्रा और आरव अहम रोल में हैं.

ये भी पढे़ं :

विदामुयार्ची: अजित कुमार-तृषा कृष्णन की शानदार केमिस्ट्री, अनिरुद्ध का सस्पेंसफुल म्यूजिक, थ्रिलिंग ट्रेलर देख हिल जाएगा आपका दिमाग - VIDAAMUYARCHI TRAILER

दुबई 24H रेसिंग इवेंट में अजित कुमार की शानदार जीत, रजनीकांत, सामंथा समेत इन सेलेब्स ने दी बधाई - DUBAI 24H RACING EVENT

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.