हैदराबाद: तमिल सुपरस्टार अजित कुमार दो साल बाद सिनेमाई पर्दे पर फिल्म 'विदामुयार्ची' के साथ उतरें हैं. मगीज तिरुमेनी के निर्देशन में बनी एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'विदामुयार्ची' आज 6 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. अजित को इससे पहले एक्शन-थ्रिलर फिल्म थुनिवू में देखा गया था. वहीं, थुनिवू बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी और अब 'विदामुयार्ची' भी दर्शकों को इंप्रेस कर रही है. वहीं, फिल्म के अर्ली शो को नॉर्थ अमेरिका और भारत में भी शानदार रिस्पॉन्स मिला है. आइए जानते हैं 'विदामुयार्ची' पर दर्शकों का क्या कहना है.
'विदामुयार्ची' का एक्स रिव्यू
पद्म भूषण से सम्मानित एक्टर अजित कुमार एक बार फिर अपने दर्शकों के लिए एक्शन मसाला फिल्म लेकर आए हैं. लाइका प्रोड्क्शन के तहत बनी फिल्म साल 2025 में तमिल सिनेमा की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. वहीं, अजित भी दो साल बाद पर्दे पर लौटे हैं. वहीं, अजित के फैंस फिल्म से प्रभावित हुए हैं. इस पर एक्स हैंडल पर एक दर्शक ने लिखा है, 'टेंशन बिल्डिंग में मास्टरक्लास फिल्म, सांस रोक देने वाली सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म है, फिल्म का हर सीन जानदार है और अजित का अर्जुन का किरदार रोमांच बढ़ाता है, शानदार कहानी को अच्छे से पेश किया गया है, फिल्म का क्लाईमैक्स एक्सप्लोसिव है'.
#Vidaamuyarchi Dull 1st Half!
— TubeLight ❣️ (@Blink_Blng) February 6, 2025
Starts off slow and takes a bit of time to get into the plot but once it does, it becomes dull interesting with few unexpected twists leading up to the interval. Director sticks to the plot and doesn’t deviate with any commercial elements. pic.twitter.com/cI9MPs5Ie5
#VidaaMuyarachi delivers a powerful first half , A well-crafted remake of Breakdown with smart additions, a tight screenplay, and no unnecessary scenes or buildup. #AjithKumar's emotions gradually intensify, setting the stage perfectly for an explosive second half! 🙌🙌… pic.twitter.com/5DFF4EuQ1d
— KaattuPoochi™ (@itsguna) February 6, 2025
'विदामुयार्ची' का फर्स्ट हाफ देख हिले दर्शक
दूसरा एक्स यूजर फिल्म का पहला हाफ पोस्ट कर लिखता है, धीमी शुरुआत लेकिन 20 मिनट के बाद, धमाका है, टीम ने क्या कहानी और स्क्रीनप्ले लिखा है, इंटरवल से पहले उठने नहीं दिया, फिल्म में कोई फालतू सीन नहीं है.
#VidaaMuyarachi :-
— Hitesh Adusumalli (@hitesh_cinema) February 6, 2025
First Half - a Slow Start getting into the story after 20 Mins. Team sticked strictly to story & screenplay. Gripping towards interval
No unnecessary elevations, Acctually No elevations or Bangers which might turn off Fans. A very curtail Ajith so far! pic.twitter.com/AaobSV4ZFE
#Vidaamuyarchi - One Word Review! 📮
— AJITHKUMAR FANS CLUB (@ThalaAjith_FC) February 6, 2025
“INDUSTRY HIT” - THE BEST HOLLYWOOD STANDARD MOVIE MADE IN INDIA 🏆💥#VidaamuyarchiReview
एक और लिखता है, फिल्म का स्क्रीनप्ले शानदार है, अजित सर ने बेहतरीन काम किया है, पहला हाफ तो हिट और अब दूसरा हाफ हिला देने वाला होने जा रहा है, यह कोई मास मसाला नहीं बल्कि उम्मीद से भी परे वाली फिल्म है.
#VidaaMuyarchi #SecondHalf 🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥❤️❤️❤️❤️. Such an highly quality making. It deserves every freaking appreciation 👌🏼👌🏼👌🏼👏🏼👏🏼👏🏼
— Karthik (@meet_tk) February 6, 2025
#VidaaMuyarchi Review:
— AJITH FANS COMMUNITY (@TFC_mass) February 6, 2025
Blast second half with stunning screenplay 💥
Actions are top notch and will be talk of the town 😀
Ani in full 🔥 mode. Verithanamana music from him . Thala #AjithKumar Screen presence🥵🔥
BIGGEST BB 💯 😎🫡🔥🔥🔥#VidaaMuyarchiBlockbuster
#VidaaMuyarachi #FirstHalf
— Karthik (@meet_tk) February 6, 2025
New treatment of stylish screenplay. No elevation scenes for such a mass hero like #AjithKumar sir but still engaging and entertaining. All set for roller coaster ride 2nd half. Remember this isn’t a typical mass masala movie, but expect the unexpected
वहीं कई दर्शकों ने पहले हाफ को शेयर कर लिखा है, 'यह बहुत ही धमाकेदार है, कईयों ने लिखा है कि फिल्म सीट से उठने नहीं देती है. अनिरुद्ध का इंटरवल और प्रीन इंटरवल सीन में बैकग्राउंड स्कोर ट्विस्ट और एटरटेनिंग है'. फिल्म में अजित के साथ-साथ एक्टर अर्जुन सरजा, तृषा कृष्णन, रेजिना कैसेंड्रा और आरव अहम रोल में हैं.