Ashwani Khad Solan में पानी का जलस्तर बढ़ने से 3 बच्चे फंसे, स्थानीय लोगों ने किया रेस्क्यू - अश्वनी खड्ड में अचानक पानी का जलस्तर

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Aug 22, 2022, 7:42 PM IST

Ashwani Khad Solan सोलन, शहर के साथ लगते अश्वनी खड्ड में अचानक पानी का जलस्तर बढ़ जाने से तीन बच्चे बीच में ही फंस गए. स्थानीय लोगों ने जैसे ही बच्चों को बीच खड्ड में फंसा देखा वैसे राहत कार्य शुरू कर दिया. मामला रविवार देर शाम का है. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद लोगों ने तीनों बच्चों को सुरक्षित खड्ड के बीच से रस्सी के सहारे निकाल दिया. गनीमत यह रही कि जिस जगह पर ये तीनों बैठे थे उस जगह पर एक बड़ा पत्थर भी था. पानी का बहाव तेज होने के साथ ही ये पत्थर पर आ गए. हैरत की बात तो यह है कि वीकेंड में अकसर अश्वनी खड्ड में भीड़ होती है और लोग पानी में उतरकर मौज मस्ती करते हैं, लेकिन प्रशासन इससे पूरी तरह बेखबर है. वहीं, खड्ड के आसपास किसी भी पुलिसकर्मी की तैनाती नहीं की गई है. गौर रहे कि अश्वनी खड्ड के आसपास जिला प्रशासन ने बरसात को लेकर धारा 144 लगाई हुई है और खड्ड में न उतरने के आदेश किए हैं. ये आदेश जिला उपायुक्त कृतिका कुल्हरी ने जुलाई माह जारी किए थे, लेकिन लोग इन नियमों की अवहेलना कर रहे हैं और जान की परवाह किए बिना ही खड्ड में उतर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.