स्पेशल स्टोरी: कभी इस घर में धड़कता था हिमाचल के निर्माता का दिल, आज हुआ खंडहर में तब्दील - हिमाचल निर्माता का घर
🎬 Watch Now: Feature Video
समय के इस दौर में हिमाचल प्रदेश प्रगति की राह पर सरपट दौड़ रहा है, लेकिन जिस शख्स ने हिमाचल को गति व प्रगति का सपना देखने के लायक बनाया, उन्ही के घर में वक्त की रफ्तार थमी हुई है. डॉ. वाईएस परमार के घर में प्रवेश करें तो उदासी घेर लेती है. जिस घर में हर घड़ी हिमाचल निर्माता का दिल धड़कता रहा, उस घर में घड़ी की सुइयां अरसे से ठहरी हुई हैं.