5000 साल से धधक रही है आग! अनोखा है इस अग्निकुंड का रहस्य
🎬 Watch Now: Feature Video
हिमाचल प्रदेश में ऐसे कई मंदिर हैं, जो आज भी विज्ञान के लिए पहेली बने हुए हैं. उन्हीं मंदिरों में से एक है, जिला मंडी के करसोग का प्राचीन ममलेश्वर महादेव मंदिर. इस मंदिर में मौजूद एक अग्निकुंड हमेशा जलता रहता है. मान्यता है कि 5 हजार साल पहले पांडवों ने इस अग्निकुंड को जलाया था और तब से यह जल रहा है. कहा जाता है कि अग्निकुंड से निकलने वाली राख कभी कम या ज्यादा नहीं होती.