ETV Bharat / state

रात में ग्रामीणों ने सुनी कुत्ते के भौंकने की आवाज, सुबह पेड़ पर मिली बॉडी, तेंदुए ने बनाया निवाला, दहशत में लोग - LEOPARD TERROR IN MANDI

मंडी के मट्ट गांव में एक तेंदुआ ने कुत्ते को अपना शिकार बनाया और पेड़ पर उसके शरीर का आधा हिस्सा छोड़क कर चला गया.

मंडी में तेंदुआ का आतंक
मंडी में तेंदुआ का आतंक (FILE)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 28, 2024, 9:18 PM IST

Updated : Dec 28, 2024, 10:10 PM IST

मंडी: हिमाचल के मंडी में आबादी क्षेत्र में तेंदुए की दस्तक ने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है. मंडी शहर के वार्ड नंबर 8 सैण के गांव मट्ट में बीती रात तेंदुए ने एक कुत्ते को अपना शिकार बनाया. आज सुबह जब एक घर के साथ लगते आम के पेड़ पर कुत्ते की बॉडी लटकी हुई मिली तो ग्रामीण दहशत में आ गए.

मट्ट गांव के धीरज शर्मा और गोपाल शर्मा ने कहा, "बीती रात लगभग साढ़े 10 बजे के करीब कुत्ते के भौंकनें की आवाजें सुनाई दी थी. लेकिन कुछ ही देर में यह खामोश हो गई. ऐसा लगा कि साथ लगते गंधर्व जंगल से आए तेंदुए ने कुत्ते को अपना शिकार बनाया है. रात को बारिश के चलते और डर के मारे कोई बाहर नहीं निकला. आज सुबह जब घर के साथ आम के पेड़ पर कुत्ता लटका देखा, जिसका आधा हिस्सा गायब था तो लोग दहशत में आ गए".

उन्होंने कहा आम तौर पर तेंदुआ अपना शिकार करने के बाद भूख के मुताबिक खा लेता है और बाकी हिस्सा कहीं छुपा कर रख जाता है. कुछ ऐसा ही यहां पर हुआ है. कुत्ते का आधा भाग तेंदुआ चट्ट कर चुका था और बाकी पेड़ पर छोड़ गया था.

ग्रामीणों ने बताया कि साथ लगते जंगल में तो तेंदुआ अक्सर लोगों को आते जाते दिख जाता है. कई बार सैर पर निकले लोगों को भी तेंदुआ दिखा है. वहीं, देर सवेर बीर लाग बरयारा की ओर जाने वाले गाड़ी चालकों को तेंदुआ दिखता है, लेकिन आबादी क्षेत्र तक तेंदुए के पहुंचने से लोगों को जाने के खतरा का डर सता रहा है.

लोगों को डर है कि तेंदुआ कभी भी किसी व्यक्ति पर हमला कर सकता है. बच्चों को अकेले देर सवेर घर से बाहर भेजना खतरे से खाली नहीं है. ग्रामीणों ने वन विभाग से मदद की गुहार लगाई है. साथ ही तेंदुआ को पकड़ने का इंतजाम करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: जरा संभल के! बर्फबारी में ड्राइव करना खतरनाक, टायर छोड़ जाते हैं साथ, ब्रेक बन जाती है दुश्मन

मंडी: हिमाचल के मंडी में आबादी क्षेत्र में तेंदुए की दस्तक ने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है. मंडी शहर के वार्ड नंबर 8 सैण के गांव मट्ट में बीती रात तेंदुए ने एक कुत्ते को अपना शिकार बनाया. आज सुबह जब एक घर के साथ लगते आम के पेड़ पर कुत्ते की बॉडी लटकी हुई मिली तो ग्रामीण दहशत में आ गए.

मट्ट गांव के धीरज शर्मा और गोपाल शर्मा ने कहा, "बीती रात लगभग साढ़े 10 बजे के करीब कुत्ते के भौंकनें की आवाजें सुनाई दी थी. लेकिन कुछ ही देर में यह खामोश हो गई. ऐसा लगा कि साथ लगते गंधर्व जंगल से आए तेंदुए ने कुत्ते को अपना शिकार बनाया है. रात को बारिश के चलते और डर के मारे कोई बाहर नहीं निकला. आज सुबह जब घर के साथ आम के पेड़ पर कुत्ता लटका देखा, जिसका आधा हिस्सा गायब था तो लोग दहशत में आ गए".

उन्होंने कहा आम तौर पर तेंदुआ अपना शिकार करने के बाद भूख के मुताबिक खा लेता है और बाकी हिस्सा कहीं छुपा कर रख जाता है. कुछ ऐसा ही यहां पर हुआ है. कुत्ते का आधा भाग तेंदुआ चट्ट कर चुका था और बाकी पेड़ पर छोड़ गया था.

ग्रामीणों ने बताया कि साथ लगते जंगल में तो तेंदुआ अक्सर लोगों को आते जाते दिख जाता है. कई बार सैर पर निकले लोगों को भी तेंदुआ दिखा है. वहीं, देर सवेर बीर लाग बरयारा की ओर जाने वाले गाड़ी चालकों को तेंदुआ दिखता है, लेकिन आबादी क्षेत्र तक तेंदुए के पहुंचने से लोगों को जाने के खतरा का डर सता रहा है.

लोगों को डर है कि तेंदुआ कभी भी किसी व्यक्ति पर हमला कर सकता है. बच्चों को अकेले देर सवेर घर से बाहर भेजना खतरे से खाली नहीं है. ग्रामीणों ने वन विभाग से मदद की गुहार लगाई है. साथ ही तेंदुआ को पकड़ने का इंतजाम करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: जरा संभल के! बर्फबारी में ड्राइव करना खतरनाक, टायर छोड़ जाते हैं साथ, ब्रेक बन जाती है दुश्मन

Last Updated : Dec 28, 2024, 10:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.