दोपहिया वाहन सड़क हादसों में देश भर में 22वें स्थान पर हिमाचल, ऐसे पेश आती हैं दुर्घटनाएं - himachal pradesh news
🎬 Watch Now: Feature Video
दोपहिया सड़क दुर्घटनाओं के मामले में हिमाचल देश भर में 22वें स्थान पर है. यहां यदि सड़क दुर्घटना पर परिवहन निदेशालय द्वारा जारी आंकड़ों को देखें तो मोटर कार सड़क दुर्घटना में पहले स्थान पर है. यानी कि हिमाचल में सबसे ज्यादा सड़क हादसे मोटर कार के हैं. जानकार लोगों का मानना है कि दोपहिया वाहन के हादसे का कारण ओवर स्पीड और पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति द्वारा असुंतलन बनाना है.