यहां ना भगवान बस पाए ना ही लोग, अभी भी विस्थापन का दर्द झेल रहे हैं करीब 500 परिवार - himachal pradesh news
🎬 Watch Now: Feature Video
बिलासपुर: बिलासपुर जिला के पौराणिक मंदिर लगभग 60 दशक से ज्यादा समय से अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन इन मंदिरों को शिफ्ट करने के लिए कोई भी सरकार की योजना सिरे नहीं चढ़ पा रही. हर साल जलस्तर घटने पर मंदिर बाहर आते हैं, ताकि उन्हें कोई श्रेष्ठ स्थान मिल सके. मगर ऐसा आज तक नहीं हो पाया. पुराना बिलासपुर के लोगों ने खुद उजड़ कर भाखड़ा बांध के लिए जमीन दी. इसके बावजूद विस्थापितों को अभी तक उनका हक नहीं मिल पाया है. ऐसे में बिलासपुर में न तो इंसान और न ही भगवान पूरी तरह बस पाए हैं.