दिवंगत कांग्रेस नेता GS बाली के लिए राजीव शुक्ला के ये कैसे बोल? - नगरोट में राजीव शुक्ला
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-15966007-64-15966007-1659165262947.jpg)
दिवंगत कांग्रेस नेता जीएस बाली का जन्मदिवस 27 जुलाई को था. इस दौरान नगरोटा बगवां में कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला बाल मेले एवं बेरोजगार रैली में शामिल होने (Rajeev Shukla on GS Bali) आए थे, लेकिन उस समय उनका दिया गया बयान अब वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक कुछ पत्रकार उनसे विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सवाल पूछ रहे थे, लेकिन पीछे से दिवंगत नेता जीएस बाली और उनके बेटे आरएस बाली के समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी. राजीव शुक्ला मीडिया के माध्यम से जो बात पहुंचाना चाहते थे वह शोर शराबे के चलते नहीं पहुंच पा रही थी. बस फिर क्या था, कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला के मुंह से निकल गया बंद कराओ बाली जी की चमचागिरी बहुत हो चुकी. वहीं, बाली समर्थकों में इसको लेकर नारजगी भी दिख रही है.वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस सूत्रों की मानें तो आरएस बाली का टिकट करीब-करीब तय माना जा रहा है.
Last Updated : Jul 30, 2022, 2:46 PM IST