'पुष्प क्रांति योजना' बनी दीनानाथ के लिए कुबेर का खजाना, MBA बेटे के साथ मिलकर सलाना कमा रहे लाखों रुपये - pushap kranti yojna
🎬 Watch Now: Feature Video
जिला ऊना के त्यार निवासी दीनानाथ प्रदेश सरकार की पुष्प योजना का लाभ उठाकर सालाना लाखों रुपये की आमदनी कमा रहे हैं. फूलों की खेती कर दीनानाथ (69) ने बेरोजगार युवाओं के लिए मिसाल पेश की है. फूलों के व्यापार से पिता की अच्छी कमाई होते देख दीनानाथ का एमबीए होल्डर बेटा भी फूलों की खेती में अपनी दिलचस्पी दिखा रहा है.