मंडी: "प्रतिबंधित लकड़ी का कटान हो या प्रतिबंधित पशु-पक्षियों को खाने में परोसना तो आम बात हो गई है. जंगली मुर्गे से लेकर जंगल की लकड़ी का अवैध कटान करना, आखिर और किस हद तक जाएगी प्रदेश सरकार और कांग्रेस के नेता." ये बात सांसद अनुराग ठाकुर ने कही. सांसद अनुराग ठाकुर ने शनिवार को मंडी जिले के उपमंडल एवं हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के धर्मपुर का एक दिवसीय दौरा किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा और गंभीर आरोप लगाए.
अवैध कटान को लेकर लगाए गंभीर आरोप
अनुराग ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के मुखिया जंगली मुर्गा खाने में व्यस्त हैं और अन्य लोग अवैध पेड़ कटान से करोड़ों कमाने में लगे हैं. हिमाचल के खजाने पहले ही खाली हैं और अवैध कटान से राजस्व कोष को और ज्यादा नुकसान पहुंच रहा है. प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है.
'ईमानदार अधिकारियों को किया जा रहा प्रताड़ित'
अनुराग ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि ईमानदारी से काम करते हुए अवैध कार्यों पर लगाम लगाने वाले अधिकारियों को प्रदेश सरकार द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है. सुक्खू सरकार उन अधिकारियों को लंबी छुट्टी पर जाने के लिए मजबूर कर रही है. इससे प्रदेश की कानून व्यवस्था बिगड़ रही है और सरकार व्यवस्था परिवर्तन के नाम का जाप रही है. 10 गारंटियों के नाम से सत्ता में आई कांग्रेस सरकार अभी तक एक भी गारंटी पूरी नहीं कर पाई है. हिमाचल प्रदेश की आम जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है.
'केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन उपलब्ध नहीं करवा रही सरकार'
सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में धर्मपुर एकमात्र ऐसा चुनाव क्षेत्र है, जहां एक नहीं, बल्कि दो केंद्रीय विद्यालय हैं. इसके लिए भवन बनाने के लिए जमीन उपलब्ध करवाना प्रदेश सरकार का का है, लेकिन प्रदेश की सरकार ने अपना कार्य पूरा करने में देरी की है. जिसके कारण केंद्रीय बजट में देरी हुई है. एक दिवसीय दौरे के दौरान अनुराग ठाकुर ने सजाओ-पिपलु और कालसवाई में जन समस्याएं सुनी और सिद्धपुर में कार्यकर्ताओं की एक बैठक की अध्यक्षता की.