ETV Bharat / technology

इलेक्ट्रिक कार के बराबर रेंज और बाइक जितनी कीमत, लॉन्च हुई Ola स्कूटर्स की तीसरी जनरेशन - OLA ELECTRIC GEN 3 SCOOTERS LAUNCH

Ola Electric ने अपने तीसरी जनरेशन के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को बाजार में लॉन्च कर दिया है, जिनकी बुकिंग कंपनी ने शुरू कर दी है.

Ola Electric Generation 3 scooters
Ola Electric के जनरेशन 3 के स्कूटर (फोटो - Ola Electric)
author img

By ETV Bharat Tech Team

Published : Jan 31, 2025, 1:45 PM IST

हैदराबाद: स्वदेशी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Ola Electric Mobility Ltd ने शुक्रवार को अपने तीसरी जनरेशन के इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज को लॉन्च कर दिया है. नई स्कूटर रेंज Ola के MoveOS 5 के साथ पेश की गई है, जो कंपनी का नया EV ऑपरेटिंग सिस्टम है. एक लॉन्च इवेंट में EV कंपनी ने नए हाई-एंड S1 Pro और S1 Pro+ और किफायती Ola S1 X और S1 X+ को लॉन्च किया है.

Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के वेरिएंट्स
S1 Pro को दो वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें एक 3 kwh बैटरी विकल्प और दूसरा 4 kwh बैटरी विकल्प के साथ आता है. वहीं Ola S1 Pro+ इलेक्ट्रिक स्कूटर को 4 kwh और 5.3 kwh बैटरी पैक विकल्पों के साथ उतारा गया है. इसके छोटे Ola S1 X स्कूटर को 2, 3 और 4 kWh बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है, जबकि Ola S1 X+ को केवल 4 kWh बैटरी पैक के साथ बाजार में उतारा गया है.

Ola S1 Pro+ की तकनीक
कंपनी का दावा है कि Ola S1 Pro+ की रेंज 320 किलोमीटर है और इसकी अधिकतम गति 141 किलोमीटर प्रति घंटा है. जनरेशन 3 स्कूटर Ola की पेटेंटेड 'ब्रेक बाय वायर' तकनीक के साथ आते हैं. यह तकनीक ब्रेक लीवर पर एक सेंसर के साथ आती है, जो ब्रेक पैड के इस्तेमाल और मोटर से प्रतिरोध के बीच संतुलन बनाता है, इसके परिणामस्वरूप स्कूटर को 15 प्रतिशत अधिक रेंज और ब्रेक पैड का जीवन दोगुना हो जाता है.

Ola Electric Generation 3 scooters
Ola Electric के जनरेशन 3 स्कूटर के कलर विकल्प (फोटो - Ola Electric)

स्कूटर की बढ़ी हुई रेंज इसकी इलेक्ट्रिक मोटर से आती है, जो ब्रेकिंग एक्शन से बिजली भी उत्पन्न करती है. इस स्कूटर में मिड-ड्राइव मोटर और इंटीग्रेटेड मोटर कंट्रोल यूनिट (MCU) मिलता है, जबकि पिछली-जनरेशन के स्कूटर हब मोटर के साथ आते थे. कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल का दावा है कि यह मोटर पांच गुना अधिक कुशल है और यह अधिक विश्वसनीय और हल्की है.

Ola S1 Pro+ स्कूटर में पहले से लुब्रिकेटेड ओ-रिंग के साथ चेन ड्राइव का इस्तेमाल किया गया है, जबकि पिछली-जनरेशन के बेल्ट ड्राइव में ऐसा नहीं था. Ola को उम्मीद है कि चेन बेल्ट की तुलना में दोगुनी लंबी चलेगी. भाविश अग्रवाल ने लॉन्च इवेंट के दौरान दौरान घोषणा की कि Ola Electric ने दिसंबर 2024 तक पूरे भारत में 4,000 स्टोर और सर्विस सेंटर भी खोले हैं. नवंबर 2024 में स्टोर की संख्या सिर्फ़ 800 के आसपास होने के बावजूद यह संभव हुआ है.

Ola Gen 3 Electric Scooter की कीमत
Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की नई-जनरेशन रेंज की कीमतों की बात करें तो Ola S1 X की कीमत 2kWh वर्जन के लिए 79,999 रुपये से शुरू होती है. 3kWh वर्जन की कीमत 89,999 रुपये और 4 kWh वर्जन की कीमत 99,999 रुपये रखी गई है. वहीं Ola S1 X+ की कीमत 1,07,999 रुपये रखी गई है.

Ola Electric Generation 3 scooters
Ola Electric के जनरेशन 3 स्कूटर की कीमतें (फोटो - Ola Electric)

स्कूटर के टॉप-स्पेक वेरिएंट्स Ola S1 Pro की कीमत 3 kWh मॉडल के लिए 1,14,999 रुपये रखी गई है, जबकि इसके 4 kWh मॉडल की कीमत 1,34,999 रुपये है. इसके टॉप ऑफ द लाइन वेरिएंट Ola S1 Pro+ के 4 kWh वेरिएंट की कीमत 1,54,999 रुपये और 5.3 kWh बैटरी विकल्प की कीमत 1,69,999 रुपये रखी गई है. ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं.

भाविश अग्रवाल ने लॉन्च इवेंट के दौरान कहा कि लॉन्च के साथ ही स्कूटर्स की बुकिंग शुरू हो गई है, जबकि इसकी डिलीवरी फरवरी के मध्य में शुरू होगी. इस लॉन्च इवेंट के दौरान कंपनी ने नई Ola Roadster X मोटरसाइकिल के बारे में भी जानकारी दी. कंपनी ने घोषणा की है कि इस मोटरसाइकिल को 5 फरवरी, 2025 को लॉन्च किया जाएगा.

जनरेशन 2 Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर का क्या होगा?
भाविश अग्रवाल ने इस दौरान जनरेशन 2 Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री के बारे में भी जानकारी दी और कहा कि पिछली-जनरेशन के इलेक्ट्रिक स्कूटर कम कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. जनरेशन 2 Ola S1 X की कीमत 2kWh बैटरी पैक के लिए 69,999 रुपये, 3 kWh संस्करण के लिए 79,999 रुपये और 4 kWh बैटरी मॉडल के लिए 89,999 रुपये होगी. वहीं जनरेशन 2 Ola S1 Pro की कीमत 1,14,999 रुपये होगी.

हैदराबाद: स्वदेशी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Ola Electric Mobility Ltd ने शुक्रवार को अपने तीसरी जनरेशन के इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज को लॉन्च कर दिया है. नई स्कूटर रेंज Ola के MoveOS 5 के साथ पेश की गई है, जो कंपनी का नया EV ऑपरेटिंग सिस्टम है. एक लॉन्च इवेंट में EV कंपनी ने नए हाई-एंड S1 Pro और S1 Pro+ और किफायती Ola S1 X और S1 X+ को लॉन्च किया है.

Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के वेरिएंट्स
S1 Pro को दो वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें एक 3 kwh बैटरी विकल्प और दूसरा 4 kwh बैटरी विकल्प के साथ आता है. वहीं Ola S1 Pro+ इलेक्ट्रिक स्कूटर को 4 kwh और 5.3 kwh बैटरी पैक विकल्पों के साथ उतारा गया है. इसके छोटे Ola S1 X स्कूटर को 2, 3 और 4 kWh बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है, जबकि Ola S1 X+ को केवल 4 kWh बैटरी पैक के साथ बाजार में उतारा गया है.

Ola S1 Pro+ की तकनीक
कंपनी का दावा है कि Ola S1 Pro+ की रेंज 320 किलोमीटर है और इसकी अधिकतम गति 141 किलोमीटर प्रति घंटा है. जनरेशन 3 स्कूटर Ola की पेटेंटेड 'ब्रेक बाय वायर' तकनीक के साथ आते हैं. यह तकनीक ब्रेक लीवर पर एक सेंसर के साथ आती है, जो ब्रेक पैड के इस्तेमाल और मोटर से प्रतिरोध के बीच संतुलन बनाता है, इसके परिणामस्वरूप स्कूटर को 15 प्रतिशत अधिक रेंज और ब्रेक पैड का जीवन दोगुना हो जाता है.

Ola Electric Generation 3 scooters
Ola Electric के जनरेशन 3 स्कूटर के कलर विकल्प (फोटो - Ola Electric)

स्कूटर की बढ़ी हुई रेंज इसकी इलेक्ट्रिक मोटर से आती है, जो ब्रेकिंग एक्शन से बिजली भी उत्पन्न करती है. इस स्कूटर में मिड-ड्राइव मोटर और इंटीग्रेटेड मोटर कंट्रोल यूनिट (MCU) मिलता है, जबकि पिछली-जनरेशन के स्कूटर हब मोटर के साथ आते थे. कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल का दावा है कि यह मोटर पांच गुना अधिक कुशल है और यह अधिक विश्वसनीय और हल्की है.

Ola S1 Pro+ स्कूटर में पहले से लुब्रिकेटेड ओ-रिंग के साथ चेन ड्राइव का इस्तेमाल किया गया है, जबकि पिछली-जनरेशन के बेल्ट ड्राइव में ऐसा नहीं था. Ola को उम्मीद है कि चेन बेल्ट की तुलना में दोगुनी लंबी चलेगी. भाविश अग्रवाल ने लॉन्च इवेंट के दौरान दौरान घोषणा की कि Ola Electric ने दिसंबर 2024 तक पूरे भारत में 4,000 स्टोर और सर्विस सेंटर भी खोले हैं. नवंबर 2024 में स्टोर की संख्या सिर्फ़ 800 के आसपास होने के बावजूद यह संभव हुआ है.

Ola Gen 3 Electric Scooter की कीमत
Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की नई-जनरेशन रेंज की कीमतों की बात करें तो Ola S1 X की कीमत 2kWh वर्जन के लिए 79,999 रुपये से शुरू होती है. 3kWh वर्जन की कीमत 89,999 रुपये और 4 kWh वर्जन की कीमत 99,999 रुपये रखी गई है. वहीं Ola S1 X+ की कीमत 1,07,999 रुपये रखी गई है.

Ola Electric Generation 3 scooters
Ola Electric के जनरेशन 3 स्कूटर की कीमतें (फोटो - Ola Electric)

स्कूटर के टॉप-स्पेक वेरिएंट्स Ola S1 Pro की कीमत 3 kWh मॉडल के लिए 1,14,999 रुपये रखी गई है, जबकि इसके 4 kWh मॉडल की कीमत 1,34,999 रुपये है. इसके टॉप ऑफ द लाइन वेरिएंट Ola S1 Pro+ के 4 kWh वेरिएंट की कीमत 1,54,999 रुपये और 5.3 kWh बैटरी विकल्प की कीमत 1,69,999 रुपये रखी गई है. ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं.

भाविश अग्रवाल ने लॉन्च इवेंट के दौरान कहा कि लॉन्च के साथ ही स्कूटर्स की बुकिंग शुरू हो गई है, जबकि इसकी डिलीवरी फरवरी के मध्य में शुरू होगी. इस लॉन्च इवेंट के दौरान कंपनी ने नई Ola Roadster X मोटरसाइकिल के बारे में भी जानकारी दी. कंपनी ने घोषणा की है कि इस मोटरसाइकिल को 5 फरवरी, 2025 को लॉन्च किया जाएगा.

जनरेशन 2 Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर का क्या होगा?
भाविश अग्रवाल ने इस दौरान जनरेशन 2 Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री के बारे में भी जानकारी दी और कहा कि पिछली-जनरेशन के इलेक्ट्रिक स्कूटर कम कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. जनरेशन 2 Ola S1 X की कीमत 2kWh बैटरी पैक के लिए 69,999 रुपये, 3 kWh संस्करण के लिए 79,999 रुपये और 4 kWh बैटरी मॉडल के लिए 89,999 रुपये होगी. वहीं जनरेशन 2 Ola S1 Pro की कीमत 1,14,999 रुपये होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.