PhD के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिस्टल यूके जाएंगी मनाली की जया, मात्र 22 साल है उम्र - उझी घाटी
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-8726981-thumbnail-3x2-eee.jpg)
कुल्लू: जिला कुल्लू की उझी घाटी के जगतसुख गांव की रहने वाली जया सागर मात्र 22 साल की उम्र में ही अमेरिका की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में पीएचडी करने जा रही है और पूरे एशिया से मात्र भारत की एकमात्र जया सागर का चयन इसके लिए किया गया है.
पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते गांव जगतसुख की रहने वाली जया सागर रिसर्च के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिस्टल यूके जाएगी. दुनिया की 400 से अधिक आवेदन कर्ताओं में शामिल मनाली की जय सागर एशिया की एकमात्र छात्रा है जिसने दुनिया के टॉप 10 अभ्यर्थियों में जगह बनाई है.