जन्माष्टमी स्पेशल: कृष्ण का ये मंदिर है रहस्यों से भरा, उल्टी टोपी तय करती है लोगों की तकदीर - भगवान कृष्ण
🎬 Watch Now: Feature Video
देशभर में आज जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर ईटीवी भारत भगवान कृष्ण से जुड़े एक ऐसे स्थान पर ले जाएगा, जहां पर द्वापर युग में पांडवों ने भगवान कृष्ण के लिए मंदिर का निर्माण किया था. किन्नौर के युला गांव पांडवों ने पहाड़ से एक नहर के पानी को मोड़ कर इस झील को बनाया था. जिसके बाद पांडवों ने झील के साथ ही श्री कृष्ण की मूर्ति स्थापित की थी.