VIDEO: आफत की बारिश! पागल नाले में फिर आया मलबा, बढ़ी परेशानी
🎬 Watch Now: Feature Video
किन्नौर: हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में इस बार बारिश आफत बनकर बरस रही है. जनजातीय जिला किन्नौर के पागल नाले में पहाड़ी से मलबा आने का सिलसिला जारी है. इस कारण राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 बंद हो गया है. फिर भी लोग जान जोखिम में डालकर इस मार्ग पर सफर कर रहे हैं. टापरी के समीप पागल नाले में शनिवार सुबह करीब 7 बजे पहाड़ी से दोबारा मलबा गिरा है. ऐसे में छोटे वाहनों की आवाजाही फिलहाल बंद है, लेकिन बड़े वाहन चालक जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं. ऐसे में जानमाल का नुकसान भी हो सकता है.