ETV Bharat / state

दूल्हे को नहीं मिली छुट्टी तो वीडियो कॉल पर हुई शादी, दूल्हा तुर्कीये में और दुल्हन हिमाचल में - VIDEO CALL MARRIAGE IN HIMACHAL

हिमाचल में इन दिनों एक ऑनलाइन निकाह चर्चा का विषय बना है. तुर्की में बैठे दूल्हे का हिमाचल की लड़की से ऑनलाइन निकाह हुआ है.

HIMACHAL ONLINE NIKAH
हिमाचल में ऑनलाइन शादी (File Image)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 5, 2024, 8:13 PM IST

Updated : Nov 5, 2024, 8:32 PM IST

मंडी: आज का युग पल-पल नए बदलाव और तकनीक लेकर आ रहा है और उसका लोग भरपूर फायदा भी उठा रहे हैं. आज का दौर टेक्नॉलजी का है. ऐसे में कई बार ऐसे मामले सामने आते हैं, जो सबको हैरान कर देते हैं और साथ ही नजर आता है कि आखिर कैसे टेक्नॉलजी बेहतर साबित हो सकती है. ऐसा ही एक मामला हिमाचल प्रदेश से सामने आया है. जहां टेक्नॉलजी के जरिए दो अलग-अलग देशों में बैठे लोगों की दूरियां खत्म हो गई. मामला मंडी जिले का है. जहां एक दुल्हन की उसके विदेश में काम कर रहे दूल्हे से ऑनलाइन शादी हुई है.

वीडियो कॉल पर हुआ निकाह

दरअसल मंडी जिले के सुंदरनगर के डुगराई गांव की रहने वाली एक लड़की फहरीन का निकाह बिलासपुर के रहने वाले अदनान से तय हुआ था. अदनान तुर्की में जॉब करता है. दोनों के निकाह की तारीख तो तय हो गई थी, लेकिन निकाह की मुकर्रर तारीख के लिए अदनान को छुट्टी ही नहीं मिली और वो वापस अपने देश में नहीं आ पाया. जिसके बाद मंडी में दुल्हन के परिवार वालों ने बिलासपुर में दूल्हे के परिवार से बात की और 3 नवंबर को व्हाट्सअप पर वीडियो कॉल के जरिए से दोनों की शादी करवाई गई.

बशीर मोहम्मद, दुल्हन के दादा (ETV Bharat)

दुल्हन के दादा बशीर मोहम्मद ने बताया "मेरी पोती का निकाह बिलासपुर के अदनान के साथ तय हुआ था. जो की तुर्की में रहता है. निकाह की तारीख पर अदनान को छुट्टी नहीं मिली, लेकिन उसी दिन निकाह किया गया. इसके लिए हमने टेक्नॉलजी का सहारा लिया. 3 नवंबर को व्हाट्सअप पर वीडियो कॉल करके निकाह करवाया और दूल्हा-दुल्हन ने निकाह कबूल किया. इस्लामिक तौर तरीके से ये निकाह किया गया."

'टेक्नोलॉजी से नजदीकियों में बदली दूरियां'

75 वर्षीय बशीर मोहम्मद ने बताया उनके दो बेटे हैं और चार पोते-पोतियां हैं. जिनमें से एक पोती का निकाह उन्होंने अपने जीते जी देख लिया. उनका कहना है कि आज के युग में टेक्नॉलजी ने दूरियों को कम करके नजदीकियों में बदल दिया है. इसमें उन्हें कोई खास प्रबंध भी नहीं करना पड़ा और अतिरिक्त खर्च भी बच गया. उन्होंने बताया कि उनकी पोती फरहीन अभी पढ़ाई कर रही है जिसके बाद उसे विदा कर दिया जाएगा. बुजुर्ग ने बताया इस ऑनलाइन निकाह से दोनों परिवार बेहद खुश हैं.

ये भी पढ़ें: मंडी के 15 आंगनवाड़ी केंद्रों में रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित, इस दिन होंगे साक्षात्कार

मंडी: आज का युग पल-पल नए बदलाव और तकनीक लेकर आ रहा है और उसका लोग भरपूर फायदा भी उठा रहे हैं. आज का दौर टेक्नॉलजी का है. ऐसे में कई बार ऐसे मामले सामने आते हैं, जो सबको हैरान कर देते हैं और साथ ही नजर आता है कि आखिर कैसे टेक्नॉलजी बेहतर साबित हो सकती है. ऐसा ही एक मामला हिमाचल प्रदेश से सामने आया है. जहां टेक्नॉलजी के जरिए दो अलग-अलग देशों में बैठे लोगों की दूरियां खत्म हो गई. मामला मंडी जिले का है. जहां एक दुल्हन की उसके विदेश में काम कर रहे दूल्हे से ऑनलाइन शादी हुई है.

वीडियो कॉल पर हुआ निकाह

दरअसल मंडी जिले के सुंदरनगर के डुगराई गांव की रहने वाली एक लड़की फहरीन का निकाह बिलासपुर के रहने वाले अदनान से तय हुआ था. अदनान तुर्की में जॉब करता है. दोनों के निकाह की तारीख तो तय हो गई थी, लेकिन निकाह की मुकर्रर तारीख के लिए अदनान को छुट्टी ही नहीं मिली और वो वापस अपने देश में नहीं आ पाया. जिसके बाद मंडी में दुल्हन के परिवार वालों ने बिलासपुर में दूल्हे के परिवार से बात की और 3 नवंबर को व्हाट्सअप पर वीडियो कॉल के जरिए से दोनों की शादी करवाई गई.

बशीर मोहम्मद, दुल्हन के दादा (ETV Bharat)

दुल्हन के दादा बशीर मोहम्मद ने बताया "मेरी पोती का निकाह बिलासपुर के अदनान के साथ तय हुआ था. जो की तुर्की में रहता है. निकाह की तारीख पर अदनान को छुट्टी नहीं मिली, लेकिन उसी दिन निकाह किया गया. इसके लिए हमने टेक्नॉलजी का सहारा लिया. 3 नवंबर को व्हाट्सअप पर वीडियो कॉल करके निकाह करवाया और दूल्हा-दुल्हन ने निकाह कबूल किया. इस्लामिक तौर तरीके से ये निकाह किया गया."

'टेक्नोलॉजी से नजदीकियों में बदली दूरियां'

75 वर्षीय बशीर मोहम्मद ने बताया उनके दो बेटे हैं और चार पोते-पोतियां हैं. जिनमें से एक पोती का निकाह उन्होंने अपने जीते जी देख लिया. उनका कहना है कि आज के युग में टेक्नॉलजी ने दूरियों को कम करके नजदीकियों में बदल दिया है. इसमें उन्हें कोई खास प्रबंध भी नहीं करना पड़ा और अतिरिक्त खर्च भी बच गया. उन्होंने बताया कि उनकी पोती फरहीन अभी पढ़ाई कर रही है जिसके बाद उसे विदा कर दिया जाएगा. बुजुर्ग ने बताया इस ऑनलाइन निकाह से दोनों परिवार बेहद खुश हैं.

ये भी पढ़ें: मंडी के 15 आंगनवाड़ी केंद्रों में रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित, इस दिन होंगे साक्षात्कार
Last Updated : Nov 5, 2024, 8:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.