मंडी: आज का युग पल-पल नए बदलाव और तकनीक लेकर आ रहा है और उसका लोग भरपूर फायदा भी उठा रहे हैं. ऐसी ही टेक्नॉलजी तब बेहतर साबित हुई जब विदेश में काम करने गए दूल्हे को उसके निकाह की मुकर्रर तारीख के लिए छुट्टी नहीं मिली. इसके बाद मंडी में दुल्हन के परिवार वालों ने बिलासपुर में दूल्हे के परिवार से बात की और व्हाट्सअप पर वीडियो कॉल के माध्यम से शादी भी हो गई.
यह ऑनलाइन निकाह मंडी की फरहीन का तुर्की में काम करने वाले अदनान के साथ हुआ. मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल की डिनक पंचायत के डुगराई गांव के रहने वाली दुल्हन के दादा बशीर मोहम्मद ने बताया "मेरी पोती फरहीन का निकाह बिलासपुर के अदनान से तय हुआ था जो तुर्की में जॉब करता है. निकाह की तारीख तय कर दी गई लेकिन अदनान को छुट्टी नहीं मिल पाई और वह अपने देश नहीं आ सका. इस दौरान दोनों पक्षों ने ऑनलाइन निकाह करने का फैसला लिया और 3 अक्टूबर की शाम को वीडियो कॉल के माध्यम से दूल्हे और दुल्हन ने निकाह कबूल किया."
ये शादी इस्लामिक तौर तरीके से संपन्न हुआ. 75 वर्षीय बशीर मोहम्मद ने बताया उनके दो बेटे हैं और चार पोते- पोतियां हैं जिनमें से एक पोती का निकाह उन्होंने अपने जीते जी देख लिया. आज के युग में तकनीक ने दूरियों को कम कर दिया है. इससे पहले भी उनके गांव में ऐसी शादियां हो चुकी हैं जिनमें कोई खास प्रबंध भी नहीं करना पड़ा और अतिरिक्त खर्च भी बच गया. उन्होंने बताया कि उनकी पोती फरहीन अभी पढ़ाई कर रही है जिसके बाद उसे विदा कर दिया जाएगा. बुजुर्ग ने बताया इस ऑनलाइन निकाह से दोनों परिवार खुश हैं.
ये भी पढ़ें: मंडी के 15 आंगनवाड़ी केंद्रों में रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित, इस दिन होंगे साक्षात्कार