ETV Bharat / state

बागी में विक्रमादित्य सिंह ने सुनी लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

‘मंत्री आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बागी पंचायत में लोगों की समस्याएं सुनी और ग्राम पंचायत भवन का उद्घाटन किया.

HIMACHAL MANTRI AAPKE DWAR PROGRAM
बागी पंचायत में लोगों से मिले विक्रमादित्य सिंह (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 10, 2024, 9:00 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शनिवार को शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बागी में ‘मंत्री आपके द्वार’ कार्यक्रम की अध्यक्षता की. इस मौके पर PWD मंत्री ने जन समस्याएं सुनी और ग्राम पंचायत भवन की नवनिर्मित मंजिल का उद्घाटन किया. पंचायत भवन की मरम्मत के लिए 9 लाख रुपए जारी किए गए थे. इसके अलावा विक्रमादित्य सिंह ने काम पूरा करने के लिए और 1.50 लाख रुपए देने की घोषणा की. स्थानीय लोगों ने मंत्री के समक्ष अपनी समस्याएं और मांगें रखी. जिस पर मंत्री ने अधिकारियों को जनता की समस्याओं और मांगों पर जल्द कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए.

'दलगत राजनीति से ऊपर काम कर रही सरकार'

पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि ‘मंत्री आपके द्वार’ कार्यक्रम प्रदेश में लोगों की समस्याओं के समाधान और उनकी मांगों को सरकार के प्रतिनिधियों के समक्ष रखने के लिए शुरू किया गया है. उन्होंने लोगों से इस तरह के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया है, ताकि सरकार लोगों के कल्याणार्थ चलाई जा रही योजनाओं का सफल क्रियान्वयन कर जनता को लाभान्वित किया जा सके. विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "प्रदेश के विकास में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एक समान काम किया जा रहा है. इसी सोच के साथ शिमला ग्रामीण क्षेत्र में विकास के लिए भी पूरा सहयोग दिया जा रहा है. प्रदेश सरकार हिमाचल को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नई नीतियों को लागू कर रही है."

'हिमालयन सिटी बनवाना प्राथमिकता'

कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि शिमला ग्रामीण के जाठिया देवी में “हिमालयन सिटी” बनवाने के लिए निवेश लाना प्राथमिकता है. जिसके लिए केंद्र सरकार के सामने इस विषय को उठा रहे हैं. जिसके लिए केंद्र से भी पूरे सहयोग का आश्वासन मिला है. इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री ने ग्राम पंचायत बागी को विधायक निधि से 5 लाख रुपये देने की घोषणा की. इसके बाद उन्होंने गोकुल गौ सदन जाठिया देवी का निरीक्षण भी किया.

ये भी पढ़ें: सुखविंदर सरकार को अब दिसंबर महीने के खर्च की चिंता, सिर्फ 517 करोड़ बची है लोन लिमिट

ये भी पढ़ें: 'सीएम सुक्खू महाराष्ट्र में गाड़ रहे झूठ का झंडा, पेंशन देने के नाम पर कर रहे मातृशक्ति का अपमान'

ये भी पढ़ें: "सारा प्रदेश एक तरफ, पत्नी का विधानसभा क्षेत्र एक तरफ", देहरा में सीएम ऑफिस खोलने पर भाजपा ने साधा निशाना

शिमला: हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शनिवार को शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बागी में ‘मंत्री आपके द्वार’ कार्यक्रम की अध्यक्षता की. इस मौके पर PWD मंत्री ने जन समस्याएं सुनी और ग्राम पंचायत भवन की नवनिर्मित मंजिल का उद्घाटन किया. पंचायत भवन की मरम्मत के लिए 9 लाख रुपए जारी किए गए थे. इसके अलावा विक्रमादित्य सिंह ने काम पूरा करने के लिए और 1.50 लाख रुपए देने की घोषणा की. स्थानीय लोगों ने मंत्री के समक्ष अपनी समस्याएं और मांगें रखी. जिस पर मंत्री ने अधिकारियों को जनता की समस्याओं और मांगों पर जल्द कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए.

'दलगत राजनीति से ऊपर काम कर रही सरकार'

पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि ‘मंत्री आपके द्वार’ कार्यक्रम प्रदेश में लोगों की समस्याओं के समाधान और उनकी मांगों को सरकार के प्रतिनिधियों के समक्ष रखने के लिए शुरू किया गया है. उन्होंने लोगों से इस तरह के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया है, ताकि सरकार लोगों के कल्याणार्थ चलाई जा रही योजनाओं का सफल क्रियान्वयन कर जनता को लाभान्वित किया जा सके. विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "प्रदेश के विकास में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एक समान काम किया जा रहा है. इसी सोच के साथ शिमला ग्रामीण क्षेत्र में विकास के लिए भी पूरा सहयोग दिया जा रहा है. प्रदेश सरकार हिमाचल को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नई नीतियों को लागू कर रही है."

'हिमालयन सिटी बनवाना प्राथमिकता'

कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि शिमला ग्रामीण के जाठिया देवी में “हिमालयन सिटी” बनवाने के लिए निवेश लाना प्राथमिकता है. जिसके लिए केंद्र सरकार के सामने इस विषय को उठा रहे हैं. जिसके लिए केंद्र से भी पूरे सहयोग का आश्वासन मिला है. इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री ने ग्राम पंचायत बागी को विधायक निधि से 5 लाख रुपये देने की घोषणा की. इसके बाद उन्होंने गोकुल गौ सदन जाठिया देवी का निरीक्षण भी किया.

ये भी पढ़ें: सुखविंदर सरकार को अब दिसंबर महीने के खर्च की चिंता, सिर्फ 517 करोड़ बची है लोन लिमिट

ये भी पढ़ें: 'सीएम सुक्खू महाराष्ट्र में गाड़ रहे झूठ का झंडा, पेंशन देने के नाम पर कर रहे मातृशक्ति का अपमान'

ये भी पढ़ें: "सारा प्रदेश एक तरफ, पत्नी का विधानसभा क्षेत्र एक तरफ", देहरा में सीएम ऑफिस खोलने पर भाजपा ने साधा निशाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.