घराटों पर लॉकडाउन का असर, संचालकों के सामने रोजी-रोटी का संकट - Gharat business shut down
🎬 Watch Now: Feature Video
हिमाचल प्रदेश में घराट संचालकों पर भी लॉकडाउन की मार पड़ रही है. गेहूं के सीजन में हर साल घराटों में आटा पिसवाने के लिए लोगों की भीड़ रहती थी. वहीं, इस बार लॉकडाउन के चलते इक्का-दुक्का लोग ही घराट पर पहुंच रहे हैं.आधुनिक युग में पहाड़ों में घराट नाममात्र के ही बचे हैं. वहीं, वैश्विक कोरोना महामारी के चलते जारी लॉकडाउन में लोग घरों में कैद हैं. ऐसे में कोई भी ग्रामीण घराट पर आटा पिसवाने नहीं आ रहा.