ये है NDA की नर्सरी...यहां तैयार होते हैं सेना के अफसर, अब तक देश को दे चुका है 450 सैन्य अधिकारी - रक्षा राज्यमंत्री ट्रॉफी
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रदेश के हमीरपुर जिला में नवंबर 1978 में स्थापित हुए सैनिक स्कूल सुजानपुर को देश में एनडीए की नर्सरी के रूप में जाना जाता है. 1984 में स्कूल से पहला बारहवीं कक्षा का बैच निकला. अब तक कुल 4 बार यह स्कूल रक्षा राज्यमंत्री ट्रॉफी कब्जा जमा चुका है.