रहस्य: यहां लगती है मौत के देवता की अदालत, पाप-पुण्य का होता है हिसाब-किताब - धर्मराज मंदिर चंबा
🎬 Watch Now: Feature Video
हिमाचल प्रदेश में चंबा जिले के उपमंडल मुख्यालय भरमौर स्थित चौरासी मंदिर परिसर में मौजूद संसार के इकलौते धर्मराज मंदिर के बारे में कहा जाता है कि हर एक इंसान को जीते जी नहीं, तो मौत के बाद हर किसी को इस मंदिर में हाजिरी देनी ही पड़ती है.