नवरात्रि स्पेशल: देवी चंडिका के दर से कोई नहीं जाता खाली, यहां चलता है माता का कानून! - special story on chandika mata
🎬 Watch Now: Feature Video
नवरात्रि के विशेष अवसर पर आज हम आपको मां के एक ऐसे रूप के बारे में बताएंगे जो ना सिर्फ गरीबों के लिए धन, सोना, चांदी दान करती हैं ब्लकि पूरे क्षेत्र में उनका अपना कानून है. यही नहीं माता क्षेत्र के विकास के लिए खर्च भी उठाती हैं. जो कार्य प्रशासन नहीं कर पाता वो माता के दरबार में होता है.