LIVE VIDEO : देखिए पुलिस ने फरार आरोपी को कैसे किया गिरफ्तार - police arrested absconding accused
🎬 Watch Now: Feature Video
शिमला: पुलिस (Shimla Police) को शुक्रवार सुबह एक बड़ी सफलता मिली है. बुधवार सुबह तवी मोड़ (tavi mod) पर पुलिस को चकमा दे कर भागने वाला हत्या के आरोपी (culprit) को पुलिस ने शुक्रवार सुबह तारा देवी (Tara Devi) के जंगल में पकड़ लिया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी तारा देवी के जंगल में है. पुलिस ने खोजी कुत्ता के साथ सर्च अभियान शुरू किया और जंगल में छिपे कैदी को ढूंढ निकाला.