यहां बूंद-बूंद को तरस रहे ग्रामीण, IPH और बिजली विभाग एक-दूसरे पर ठीकरा फोड़कर झाड़ रहे पल्ला - IPH department
🎬 Watch Now: Feature Video
सिरमौर की बनेत पंचायत में सालों पहले पेयजल योजना तो बनवा दी गई, लेकिन योजना शुरू नहीं हुई. नतीजतन आज भी ग्रामीण बावड़ी और कुएं से पानी ढोकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं. सालों से योजना की मोटरें काम नहीं कर रही है और आईपीएच विभाग इसका ठीकरा बिजली विभाग पर फोड़ रहा है, वहीं बिजली विभाग भी आईपीएच विभाग की कमियों को गिनाकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहा है.