हैदराबाद: शाहरुख खान के बाद अब उनके बेटे आर्यन खान बॉलीवुड में अपना सिक्का आजमाने के लिए तैयार हो चुके हैं. शाहरुख ने बीती 4 फरवरी को अपनी बेटे आर्यन की डेब्यू सीरीज का टाइटल अनाउंस किया और सीरीज से जुड़ी कई अहम बातें बतलाईं. शाहरुख खान बीते सोमवार अपनी पूरी फैमिली के साथ लॉन्चिंग इवेंट में पहुंचे थे. यहां, शाहरुख पत्नी गौर खान, बेटी सुहाना खान और बतौर डायरेक्टर बॉलीवुड डेब्यू कर रहे आर्यन खान डैपर लुक में पहुंचे थे. यहां शाहरुख खान ने बेटे आर्यन की खान की डेब्यू सीरीज के बारे में कहीं बातें बताई और साथ ही कहानी से पर्दा उठाया.
क्या है 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की कहानी?
आर्यन खान की डेब्यू सीरीज का नाम द बैड्स ऑफ बॉलीवुड है. इसकी कहानी के बारे में बोलते हुए शाहरुख खान ने कहा, पापा शो के बारे में कुछ मत बताना'. इसके बाद इवेंट पर मौजूद मनीष पॉल ने पूछा, सीरीज के टाइटल को हम क्या पढ़ेंगे? शाहरुख ने बताया, द बैड्स ऑफ बॉलीवुड'. शाहरुख खान ने सीरीज की कहानी से पर्दा उठाते हुए कहा, एक शो बनाया है, जहां मुंबई नगरी में, जब लोग मुंबई आते हैं तो उनके साथ क्या-क्या होता है, यह बहुत फनी है, ये ना अच्छा है ना बुरा है, ना ये बेस्ट है, ये है बैड्स'. शाहरुख ने बताया कि उनके बेटे आर्यन ने छोटी-छोटी जगहों का मुआयना कर इसकी कहानी लिखी है.
कब देखने को मिलेगी 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' ?
बता दें, आर्यन खान की 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' सीरीज का टाइटल पहले स्टारडम बताया जा रहा था. कहा जा रहा है कि इसमें बॉबी देओल भी होंगे. 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' कब रिलीज होगी इससे अभी पर्दा नहीं उठाया गया है. 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' थिएटर में जाकर नेटफ्लिक्स पर बहुत जल्द रिलीज होगी. नेटफ्लिक्स ने 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का टीजर शेयर कर लिखा है, पिक्चर तो सालों से बाकी है, शो तो अब शुरू होगा, आर्यन खान की बॉलीवुड में एंट्री के गवाह बनें, 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' (The Bads Of Bollywood) जल्द नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.
ये भी पढे़ं : |